कानपुर :कानपुर पुलिस फिर से चर्चा में है. चकेरी थाना क्षेत्र की एक महिला ने नाबालिग बेटे को हिरासत में लेकर फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया था. शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. महिला ने कोर्ट का सहारा लिया. कोर्ट के आदेश पर दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला निवासी महिला ने बताया कि उनके पति का 8 साल पहले निधन हो चुका है. घर में वह अपने नाबालिग बेटे के साथ रहती हैं. बीते 14 अगस्त को चकेरी थाने के 4 पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में घर आए. उनके नाबालिग बेटे को उठा ले गए.
वह बेटे को छुड़ाने के लिए पुलिस के पास पहुंचीं. आरोप है कि इस दौरान उनसे 50 हजार रुपए की मांग की गई. इसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत अफसरों से की. इसके बाद पुलिस ने उनके बेटे पर आर्म्स एक्ट का फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया. उन्होंने इस मामले को लेकर थाने में शिकायती पत्र भी दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.