पाकुड़: उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पाकुड़ पहुंचे. उन्होंने जिले के कई इलाकों में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और केंद्र सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया. मंत्री ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में राजमहल सीट पर पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए मेहनत करने की अपील की. उन्होंने कार्यकर्ताओं की स्थानीय समस्याओं के बारे में भी जाना.
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि इस बार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए चार सौ का आंकड़ा पार करेगी. जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से देश में काफी बदलाव आया है. लोग आज अमन-चैन से रह रहे हैं.
'2014 के बाद आपराधिक घटनाओं में आई कमी'
मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले कश्मीर से लेकर झारखंड तक बम विस्फोट, लूटपाट, अपहरण, हत्या और भ्रष्टाचार होता था, जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि आज भी देश के उन हिस्सों में लोग शांति से नहीं हैं, जहां गैर-भाजपा पार्टियां सत्ता में हैं. जिन राज्यों में डबल इंजन की सरकार है, वहां न तो अपराधी पनपते हैं और न ही अपराध होता है. अगर कोई आपराधिक घटना अंजाम देने की कोशिश भी करता है, तो उसकी खैर नहीं है, इसका सबसे अच्छा उदाहरण उत्तर प्रदेश है.