झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ पहुंचे यूपी के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, कार्यकर्ताओं से की बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील, इस सवाल पर साध गए चुप्पी - UP Minister Swatantra Dev Singh

UP Minister Swatantra Dev Singh in Pakur. उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पाकुड़ पहुंचे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से राजमहल सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने की मुद्दो पर भी बात की.

Swatantra Dev Singh in Pakur
Swatantra Dev Singh in Pakur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 12:10 PM IST

पाकुड़ पहुंचे यूपी के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह

पाकुड़: उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पाकुड़ पहुंचे. उन्होंने जिले के कई इलाकों में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और केंद्र सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया. मंत्री ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में राजमहल सीट पर पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए मेहनत करने की अपील की. उन्होंने कार्यकर्ताओं की स्थानीय समस्याओं के बारे में भी जाना.

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि इस बार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए चार सौ का आंकड़ा पार करेगी. जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से देश में काफी बदलाव आया है. लोग आज अमन-चैन से रह रहे हैं.

'2014 के बाद आपराधिक घटनाओं में आई कमी'

मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले कश्मीर से लेकर झारखंड तक बम विस्फोट, लूटपाट, अपहरण, हत्या और भ्रष्टाचार होता था, जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि आज भी देश के उन हिस्सों में लोग शांति से नहीं हैं, जहां गैर-भाजपा पार्टियां सत्ता में हैं. जिन राज्यों में डबल इंजन की सरकार है, वहां न तो अपराधी पनपते हैं और न ही अपराध होता है. अगर कोई आपराधिक घटना अंजाम देने की कोशिश भी करता है, तो उसकी खैर नहीं है, इसका सबसे अच्छा उदाहरण उत्तर प्रदेश है.

'महंगाई पर बात क्या करनी'

वहीं गरीबी, रोजगार और महंगाई के सवाल पर मंत्री ने कहा कि महंगाई पर क्या बात करनी, क्योंकि आज देश में बड़े-बड़े उद्योग लग रहे हैं. लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि डीजल पेट्रोल की कीमत कांग्रेस सरकार से सस्ती है. हालांकि, गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के उत्थान के मुद्दे पर मंत्री चुप्पी साध गये.

यह भी पढ़ें:पाकुड़ में पहाड़िया ग्रामीणों का प्रदर्शन, लोकसभा में आदिम जनजाति पहाड़िया के लिए आरक्षित सीट घोषित करने की मांग

यह भी पढ़ें:मंत्री आलमगीर आलम ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत पहली किश्त का किया भुगतान, कहा- चुनावी वादे पूरा करने लगी है राज्य सरकार

यह भी पढ़ें:राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी पहुंचे पाकुड़, कहा- विकास के मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details