दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरस मेले में पहुंचीं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट के उत्पादों की सराहना की - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

Anandiben Patel reached Saras Fair: नोएडा शिल्प हाट में आयोजित सरस आजीविका मेला-2024 के 5वें दिन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची तथा महिला समूह द्वारा तैयार किए गए हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट उत्पादों की सराहना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 20, 2024, 8:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:सेक्टर 33ए स्थित नोएडा हाट में चल रहे सरस मेले में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची और मेले का भ्रमण किया. उन्होंने मेले में लगाए गए स्टॉल के शिल्पकारों से बातचीत की और महिला समूह द्वारा तैयार किए गए हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट उत्पादों की सराहना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया. उनके साथ नोएडा के स्थानीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और जिलाधिकारी मनीष वर्मा के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

सरस मेला के विजिट के लिए पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यहां स्टाल में प्रदर्शित परंपरा हस्तकला और ग्रामीण संस्कृति से जुडे़ उत्पादों को देखा और उनकी सराहना की. उन्होंने कहा कि सरस आजीविका मेले में लोगों को जहां राज्यों की संस्कृति ज्ञान और गुणवत्ता वाले उत्पादों मिल रहे हैं. वहीं, ग्रामीण महिला को रोजगार भी मिल रहा है. वे अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं.

सरस मेले 29 राज्यों के लोगों ने लिया भाग: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित 15 दिवसीय इस मेले में करीब 29 राज्यों के 400 से अधिक महिला शिल्पकार जो परंपरा हस्तकला और ग्रामीण संस्कृति से जुड़ी है. वे अपनी कला का प्रदर्शन कर रही है. सरस मेले उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश के कारीगर अपने उत्पादों के साथ यहां आए हैं. जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं. मेले में इस बार हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद शामिल है.

विभिन्न राज्यों के व्यंजन का लुत्फ उठा रहे पर्यटक:मेले में फूड कोर्ट पर लोग देशभर के विभिन्न राज्यों के व्यंजन का लुत्फ उठा रहे हैं. इस बार इंडिया फूड कोर्ट में देशभर के 20 राज्यों की 80 ग्रहणियों का समूह ने अपने प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंजनों की स्टाल लगाए हैं. राजस्थानी कैर सागरी, गट्टे की सब्जी से लेकर बंगाल की फिश करी, तेलंगाना का चिकन, बिहार की लिट्टी चोखा, पंजाब का सरसों का साग व मक्के की रोटी, प्राकृतिक खाद्य उत्पाद, हरियाणा के बाजरे व ज्वार के लड्डू, बिस्कुट, कर्नाटक व जम्मू कश्मीर के ड्राई फ्रूट सहित पूरे भारत के पकवान मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details