पुलिस ने बैंडबाजे के साथ बदमाशों को किया जिला बदर. (Video Credit; ETV Bharat) फिरोजाबाद :जिले में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. रविवार को पुलिस ने 6 अपराधियों को बैंडबाजे के साथ जिला बदर किया. जुलूस निकालकर मुनादी भी कराई. बदमाशों को डरा-धमका कर उन्हें बस में बैठाकर जिले की सीमा से बाहर कर दिया.
पुलिस के अनुसार क्राइम कंट्रोल के लिए एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जनपद के 8 अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है. इनमें से छह बदमाशों को छह-छह माह के लिए जिला बदर किया गया है, जबकि दो अपराधियों को तीन-तीन माह के लिए जिला बदर किया गया.
जिन अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है. उनके नाम अबरार निवासी दतोजी थाना लाइनपार, मनोज निवासी तिलक नगर थाना उत्तर, सनी निवासी जैन नगर थाना उत्तर, सलमान निवासी बीपीएल ग्राउंड थाना रामगढ़, अजमेरी निवासी छपरिया थाना रामगढ, दीपू निवासी गोदई थाना नारखी है.
निरोत्तम निवासी जरौली थाना टूण्डला,तालेवर निवासी काशीराम बिहार थाना उत्तर को तीन माह के लिए जिला बदर किया गया है. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इन सभी जिला बदर अपराधियों को संबंधित थाने की पुलिस द्वारा नोटिस तामील कराकर बॉर्डर से बाहर छोड़ दिया गया है. थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा तो सलमान और अजमेरी को बैंडबाजे के साथ जुलूस निकालकर उन्हें जिले से बाहर जाने वाली बस में बैठा दिया गया. इसी के साथ मुनादी भी कराई गई.
क्या होता है जिला बदर :यह एक प्रशासनिक कार्रवाई है. इसके तहत ऐसे बदमाश जो किसी इलाके में लोगों को डरा-धमका कर दहशत फैलाते हैं. आपराधिक कृत्यों में लिप्त रहते हैं. उनसे लगातार सामाजिक ताने-बाने के भंग होने का खतरा बना रहता है. ऐसे बदमाशों को कुछ समय के लिए जिले से बाहर कर दिया जाता है.
यह भी पढ़ें :जन्माष्टमी पर रोशनी से नहा उठे मथुरा के मंदिर, रात 12 बजे जन्मेंगे कान्हा, 50 लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन, 35 रास्तों पर रूट डायवर्जन