हल्द्वानी में योगी आदित्यनाथ की रैली की तैयारियां हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओं का उत्तराखंड में रैलियां करने का दौर जारी है. इसी क्रम में आज 13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट मांगेंगे. मुख्यमंत्री योगी हल्द्वानी और श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि प्रियंका गांधी रुड़की और रामनगर में रैलियां करेंगी.
एमबी इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी की एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. जिसके लिए कार्यकर्ता जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को योगी के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भी दे रहे हैं.
रामनगर में प्रियंका गांधी की रैली की तैयारियां पंडाल को बनाया जा रहा वाटरप्रूफ:भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि योगी आदित्यनाथ दिन में करीब 1 बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे, जहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा को सुनने के लिए नैनीताल जिले के साथ-साथ उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जनपद से भी लोग पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि करीब 5 लाख लोग इस जनसभा को सुनने के लिए पहुंचेंगे. इसके लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. मौसम को देखते हुए पंडाल को वाटरप्रूफ बनाया जा रहा है.
श्रीनगर गढ़वाल में योगी की रैली की तैयारियां लोगों को योगी आदित्यनाथ के आने का इंतजार:भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने के लिए घर-घर जाकर बताया जा रहा है. सभी को सीएम योगी आदित्यनाथ के हल्द्वानी आने का इंतजार है. योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंच रहे हैं. ऐसे में लोगों में उनको देखने और सुनने के लिए काफी उत्साह है.
ये भी पढ़ें-