हरिद्वार: 15 दिसंबर को शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने हरिद्वार से शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की थी. जबकि आज 22 दिसंबर को अपनी शीतकालीन यात्रा संपन्न करके हरिद्वार वापस लौटे. इस दौरान सीएम धामी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से फोन पर बातचीत कर उनकी शीतकालीन यात्रा के बारे में जानकारी ली. साथ ही यात्रा के लिए सहयोग करने और अन्य लोगों को भी इस यात्रा के बारे में जागरूक करने का अनुरोध किया. इस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने यात्रा के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया है.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का कहना है कि सीएम धामी और प्रदेशवासी चाहते हैं कि यात्राएं परंपरागत रूप से चले. हम लोग संयुक्त प्रयास परस्पर एक दूसरे को करते रहते हैं. वहीं संसद सत्र के दौरान लगातार हंगामा और संसद की कार्यवाही बाधित होने पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने के लिए जो कोई भी दोषी है, उन पर कार्रवाई पर होने वाले खर्च की वसूली की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब अपराध होता है तो अपराधी से धनराशि वसूली जाती है. इसी तरह संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने के लिए जिम्मेदारों से वसूली क्यों नहीं की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि संसद में घुसने के बाद अगर राजनीति करके 1 मिनट भी संसद का जाया किया गया तो सभी सांसदों को उसका हर्जाना देना चाहिए. या उन सांसदों को चिन्हित कर उनसे जुर्माना वसूला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि, कुछ मुद्दों पर राजनीति करना संसद के समय की बर्बादी है. इसका जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं है.