अलीगढ़:यूपी सरकार में जल शक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह शुक्रवार को इगलास कस्बे में भाजपा युवा मोर्चा सम्मेलन में पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य मंत्री व हाथरस लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. तीसरे चरण में 7 मई को हाथरस सहित आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, अंबाला, बरेली और संभल में मतदान होना है. जहां योगी सरकार के मंत्रियों की भी प्रतिष्ठा दाव पर लगी है.
मीडिया से वार्ता के दौरान स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि राज्य और देश के अंदर 2014 के पहले की स्थिति को देखा होगा, 2014 से पहले बम फटते थे. श्रीनगर में बम फटते थे, ताज होटल, काशी और संसद में बम फटते थे. अब पीएम मोदी की सेना पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारती है. देश के अंदर भूख से लोग मरते थे, आज सभी घरों पर नलों का कनेक्शन है, शौचालय है, अपना आवास है, बिजली का कनेक्शन है, आयुष्मान का 5 लाख का कार्ड है. सभी की चिंता सरकार करती है. राज्य के अंदर 5 बजे के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. आज किसी प्रकार का कोई डर नहीं, पूरे प्रदेश में शांति है.