बुलंदशहर :प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 2 बदमाशों ने पीछे से रोका. इसके बाद 5 राउंड फायरिंग की. 2 गोली में पीठ में लगी. इससे मौके पर ही प्रॉपर्टी डीलर मौत हो गई. घटना रविवार की सुबह उस वक्त हुई जब प्रॉपर्टी डीलर मॉर्निंग वॉक पर निकला था. बताया जा रहा है कि जिस शख्स की हत्या हुई, उसका सालान 50 करोड़ से अधिक का टर्नओवर था. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस जांच कर रही है.
काजीवाड़ा निवासी प्रॉपर्टी डीलर यामीन सलमानी रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. गुलावठी रोड स्थित इदरीस कॉलोनी के पास वह साइकिल से जा रहे थे. इस दौरान पीछे से बाइक से आए दो बदमाशों ने उन्हें रोका. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते उन्होंने ताबड़तोड़ 5 राउंड फायरिंग की. इनमें से 2 गोली यामीन सलमानी के पीठ पर लगी. इससे वह खून से लथपथ होकर गिर पड़े. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद बदमाश फरार हो गए.
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने यामीन सलमानी को अस्पताल भिजवाया. वहां चिकित्सकों ने भी मृत घोषित कर दिया. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस हमलावरों के बारे में जानकारी जुटा रही है.