बीएचयू के गर्ल्स हॉस्टल में आग लगने से मची अफरातफरी. (Video Credit; ETV Bharat) वाराणसी :काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ओल्ड इंटरनेशनल हॉस्टल में शॉर्ट सर्किट से शनिवार की रात आग लग गई. घटना के दौरान करीब 50 से 60 छात्राएं अंदर थीं. आग लगने से एक के बाद पटाखे फूटने जैसे धमाके हो रहे थे. घटना के बाद आनन फानन में मौके पर विश्वविद्यालय प्रशासन पहुंचा. जैसे-जैसे आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद आक्रोशित छात्राओं ने कुलपति आवास का घेराव किया. उन्होंने हॉस्टल के सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल उठाए.
धमाका हॉस्टल में जाने वाले बिजली के मुख्य तार में हुआ है. बताया जा रहा है ये तार काफी समय से जर्जर हालत में थे. कई बार इन्हें बदलवाने की मांग भी की जा चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया गया. घटना के विरोध में छात्राएं एकजुट होकर कुलपति आवास पास पहुंचींय अव्यवस्था व अपनी मांगों को लेकर कुलपति आवास का घिराव किया.
छात्राओं ने कहा कि ओल्ड इंटरनेशनल हॉस्टल पहले छात्रों के लिए आवंटित था. एक साल से इसे छात्राओं के लिए आवंटित कर दिया गया है. हॉस्टल में किसी भी प्रकार की व्यवस्था व सुविधा नहीं है. यहां पर तमाम तरीके की अनियमितताएं हैं. इसके कारण हमें दिक्कत होती है.
हॉस्टल में धमाके के साथ लगी आग :छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल में मेस से लेकर सिक्योरिटी तक की समस्या है. इसे लेकर हमने कई बार वार्डन, कुलपति को अवगत भी कराया, लेकिन हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ. आज हद तब हो गई जब हॉस्टल में अचानक से शॉर्ट सर्किट की वजह से तेज धमाका हुआ. इसके बाद आग लग गई.
60 लड़कियां थीं अंदर :जब यह धमाका हुआ तो हम लोग पढ़ रहे थे. हॉस्टल में करीब 50 से 60 लड़कियां थीं. करीब 15 मिनट तक शॉर्ट सर्किट होता रहा. काफी देर बाद उसे बुझाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पहुंचा. इससे आहत होकर के हमने वीसी आवास का घेराव किया. इस दौरान विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था ने हमें कुलपति के पास जाने से भी रोका.
ये है छात्राओं की मांग :छात्राओं का कहना है कि हमारे हॉस्टल में मेस सुविधा नहीं है, न हीं हॉस्टल में साफ सफाई की जाती है. सुरक्षा को लेकर भी बड़ी समस्या है. हम विश्वविद्यालय व कुलपति से यही मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द हमारे समस्याओं का समाधान किया जाए, यदि अभी भी हमारी मांगों को नहीं सुना जाता तो हम सभी छात्राएं इसी तरीके से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन के आश्वासन के बाद छात्राएं मान गईं.
यह भी पढ़ें :CM योगी सरकार ने पुलिस विभाग में चलाई तबादला एक्सप्रेस, 7 डिप्टी एसपी किए गए इधर से उधर