जयपुर. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ राजस्थान पुलिस को स्थाई रूप से नया डीजीपी मिल गया है. कार्यवाहक के रूप में पद संभाल रहे सीनियर आईपीएस उत्कल रंजन साहू को स्थाई रूप से डीजीपी बना दिया गया है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार यू.आर. साहू की डीजीपी के पद पर नियुक्ति 2 साल के लिए की गई है.
दिसंबर में दी थी अस्थाई जिम्मेदारी :बता दें कि दिसंबर में मौजूदा डीजीपी उमेश मिश्रा के वीआरएस लेने के बाद यू.आर. साहू को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था. 1988 बैच के सीनियर आईपीएस उत्कल रंजन साहू होमगार्ड का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे. अब वह राजस्थान पुलिस की कमान संभालेंगे. उत्कल रंजन साहू मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं. जून 2020 में ही उन्हें डीजी रैंक पर प्रमोशन मिला था. इससे पहले वो करीब पौने ती साल तक डीजी (डायरेक्टर जनरल) होमगार्ड पद पर तैनात थे.