हैदराबाद (डेस्क):अगर चूहे एक बार घर में घुस जाएं तो उन्हें निकालना बड़ा मुश्किल हो जाता है. घर में चूहे उत्पात मचाने के साथ ही कई बीमारियां भी फैलाते हैं. चूहे घर में इधर-उधर घूमते हैं, चीजों को खराब करते हैं, कपड़े और बैग को काट देते हैं. इन्हें घर से निकालने के लिए कई प्रॉडक्ट्स बाजार में उपलब्ध हैं, हालांकि हम प्राकृतिक चीजों का भी इस्तेमाल कर चूहों को घर से निकाल सकते हैं.
पुदीने का तेल: पुदीने के तेल की गंध इंसानों के लिए ताजगी भरी होती है, लेकिन यह चूहों को परेशान करती है. चूहों को भगाने के लिए एक छोटे कपड़े पर थोड़ा सा पुदीना का तेल छिड़कें और उसे उन जगहों पर रखें जहां चूहे घूमते हैं. 2 या 3 दिन में एक बार कपड़ा बदलने से चूहे दूर रहेंगे. इनके अलावा चूहों के घूमने वाले स्थानों पर सूखी लौंग और काली मिर्च छिड़क दें, चूहे इसकी तीखी गंध से भागते हैं.
पढ़ें.बारिश के खुशनुमा मौसम में कीड़े-मकौड़े और मच्छर कर रहे परेशान, ऐसे पाएं छुटकारा - Utility News
बेकिंग सोडा:विशेषज्ञों का कहना है कि खाना पकाने में इस्तेमाल किया जाने वाला बेकिंग सोडा चूहों को दूर भगा सकता है. इसके लिए सबसे पहले एक कप मैदा लें, इसमें पेपरमिंट ऑयल और बेकिंग सोडा डालकर मिलाएं. इस आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर घर के कोनों में रख दें. इससे भी चूहों को भगाया जा सकता है.