हैदराबाद (डेस्क).खूबसूरती बढ़ाने में बालों का काफी महत्व होता है. कोई छोटे तो कोई बड़े बाल रखना पसंद करते हैं. खूबसूरत और घने बाल पाने के लिए महंगे शैंपू, कंडीशनर और सीरम जैसे केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है, लेकिन इन सबके बीच सबसे जरूरी चीज लोग भूल जाते हैं, जो है बालों में तेल लगाना. तेल बालों को पोषण प्रदान करता है और बालों को झड़ने और रूखे होने से रोकता है. तेल लगाने का सबसे सही समय होता है रात. रात को को सोने से पहले अपने बालों में तेल लगाकर सोने से बालों तक पोषक तत्व ज्यादा पहुंचेंगे. इससे बाल मजबूत होते हैं.
बालों का रूखापन कम करता है:उचित पोषण के बिना, त्वचा की तरह बाल भी रूखे हो सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि रात में बालों में तेल लगाने से ऐसी समस्या से बचा जा सकता है. तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता है. इससे बाल न केवल हाइड्रेटेड रहते हैं, बल्कि स्वस्थ भी रहते हैं.
बालों की अच्छी ग्रोथ होती है:विशेषज्ञों का कहना है कि रात में बालों में तेल लगाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है. तेल सिर्फ जड़ों तक ही नहीं, बल्कि बालों के सिरे तक भी लगाना चाहिए. ऐसा करने से दोमुंहे बालों और बालों के टूटने जैसी समस्याएं कम हो जाती हैं. परिणामस्वरूप, बाल अच्छे से बढ़ते हैं.