जयपुर:पुरानी कारों के ट्रांसफर और पुनः रजिस्ट्रेशन पर टैक्स वृद्धि के विरोध में बुधवार को प्रदेश भर के कार बाजार व्यापारी लामबंद हुए और जयपुर जिला कलक्ट्रेट पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पुरानी कारों का काम करने वाले कारोबारियों ने कहा कि अप्रत्याशित टैक्स वृद्धि से न केवल उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है बल्कि इसका असर मध्यम वर्ग पर भी पड़ा है. उन्होंने सरकार से टैक्स वृद्धि वापस लेने की मांग की और इस संबंध में मुख्य सचिव को ज्ञापन भी दिया. व्यापारियों ने उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है.
ऑल राजस्थान वाहन व्यापार संगठन के बैनर तले प्रदेश भर के पुरानी कारों के व्यापारी जयपुर जिला कलक्ट्रेट पर एकत्र हुए और यहां केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी की. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रजत छाबड़ा ने बताया कि राज्य सरकार ने 10 जुलाई को अपना बजट पेश किया था. जिसमें पुरानी कारों पर टैक्स बढ़ाया. इससे पुरानी कारों का व्यापार करने वाले लोग प्रभावित हो रहे हैं. हजारों व्यापारी इसके कारण बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि टैक्स वृद्धि से मध्यम वर्ग भी अधिक प्रभावित हुआ है क्योंकि अधिकतर पुरानी कारें खरीदने वाले लोग मध्यम वर्ग से जुड़े होते हैं. हम लोग ही कम कीमत पर आम जनता को कार उपलब्ध कराते हैं.
पढ़ें:टैक्स में बढ़ोतरी से ओल्ड कार डीलर्स नाराज, भजनलाल सरकार को दी ये बड़ी चेतावनी - Car Dealers Warning
संगठन के अन्य पदाधिकारी ने बताया कि आंकड़ों के हिसाब से बात की जाए, तो कार ट्रांसफर का शुल्क राज्य सरकार ने दोगुना कर दिया है और अन्य राज्यों से आने वाली कारों का रजिस्ट्रेशन प्रदेश में कराया जाता है, तो उसका टैक्स सरकार ने 300 से 400 फीसदी बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि अन्य भाजपा शासित राज्यों की बात करें, तो राजस्थान से वहां के व्यापारी गाड़ी लेकर जाते हैं और अच्छे से पुरानी कारों का व्यापार कर रहे हैं. वहां इस तरह की कोई टैक्स में वृद्धि नहीं की गई है. केवल राजस्थान में ही इस तरह से टैक्स बढ़ाकर पुरानी कारों का व्यापार करने वाले लोगों को परेशान किया जा रहा है.