हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में अब पुरुषों से यूरिन चार्ज वसूलने की तैयारी, नगर निगम ने बनाया प्रस्ताव - URINE CHARGE IN PUBLIC TOILETS

शिमला के कुछ सार्वजनिक शौचालयों में नगर निगम पुरुषों से यूरिन चार्ज वसूलने की तैयारी में है. इसके लिए प्रस्ताव बनाया गया है.

नगर निगम शिमला का पुरुषों से यूरिन चार्ज वसूलने का प्रस्ताव
नगर निगम शिमला का पुरुषों से यूरिन चार्ज वसूलने का प्रस्ताव (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 8:03 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 8:48 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के शौचालयों में अब यूरिन जाने के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे. नगर निगम शिमला ने सार्वजनिक शौचालयों में पुरुषों से यूरिन जाने पर शुल्क लगाने की तैयारी कर ली है. नगर निगम शिमला की मासिक बैठक में इस प्रपोजल पर चर्चा हुई है.

इस संबंध में नगर निगम आयुक्त स्थानीय लोगों के साथ दो बार बैठक भी कर चुके हैं. नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान के मुताबिक "महिलाओं की तरह ही पुरुषों को भी यूरिन जाने के बाद शुल्क चुकाना होगा. नगर निगम शिमला के तहत 130 शौचालय आते हैं. फिलहाल 25 से 30 शौचालयों पर यूजर चार्ज लगाने की तैयारी है."

सुरेंद्र चौहान, नगर निगम शिमला के मेयर (ETV Bharat)

मेंटेनेंस के लिए वसूला जाएगा शुल्क

नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा"यह टॉयलेट टैक्स नहीं है, बल्कि इसे मेंटेनेंस के लिए वसूला जाएगा. नगर निगम शिमला सुलभ शौचालय को टॉयलेट की मेंटेनेंस के लिए पैसे देता है" बता दें कि महिलाओं से यूरिन के लिए शौचालयों को इस्तेमाल करने पर 5 रुपये सार्वजनिक शौचालयों में लिए जाते हैं.

हिमाचल बीजेपी मीडिया प्रभारी करन नंदा ने कहा"नगर निगम शिमला को इस अवैध वसूली पर रोक लगानी चाहिए थी लेकिन नगर निगम ने यह शुल्क पुरुषों पर भी लगाने की तैयारी कर ली है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है."

नगर निगम शिमला की यह योजना शहर के करीब 25 से 30 सार्वजनिक शौचालयों पर यूरिन शुल्क वसूलने की है जहां लोगों की ज्यादा भीड़ रहती है. यह शौचालय शिमला के मुख्य बाजार के आसपास हैं. नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया "इसके लिए नगर निगम शिमला स्थानीय दुकानदारों के कार्ड बनाएगी. इसमें दुकान मालिक के साथ वहां काम करने वाले कर्मियों को सार्वजनिक शौचालयों में यूरिन जाने के लिए कार्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके लिए 100 से 120 रुपये चार्ज का प्रपोजल रखा गया है"

वहीं, अन्य लोगों से यूरिन जाने पर पांच रुपये वसूलने की तैयारी है जिसकी चर्चा नगर निगम की बैठक में हुई है. फिलहाल ये अभी प्रपोजल है. आने वाले दिनों में नगर निगम शिमला अपनी इस योजना को अमलीजामा पहना सकती है.

ये भी पढ़ें:खाताधारक की समझदारी से हुआ था डाकघर में हुए करोड़ों के घोटाले का खुलासा, महिला कर्मचारी ने ऐसे लगाया चूना

Last Updated : Dec 30, 2024, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details