कानपुर:अल्प आय वर्ग परिवारों के मांगलिक कार्यक्रमों के लिए शहरी विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बहुप्रतीक्षित "मंगल भवन" का भव्य शिलान्यास शनिवार को किया. यह सामुदायिक भवन, बारातघर जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल और नगर निगम के संयुक्त प्रयासों का प्रतीक है. शहर के वार्ड 15 बेनाझाबर में 2500 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित यह भवन 4500 वर्ग फीट में फैला है.
शहरी विकास मंत्री ने किया मंगल भवन का शिलान्यास, यहां गरीबों के घरों की फ्री में बजेंगी शहनाई - MINISTER ARVIND KUMAR SHARMA
उत्तर प्रदेश में पहली बार नगर निगम और जेसीआई के बीच एमओयू, जेसीआई मेम्बर्स के सीएसआर फंड से दो करोड़ होगा भवन पर खर्च
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 19, 2025, 10:39 PM IST
ग्रीन बिल्डिंग मानकों के अनुसार निर्मित यह भवन पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और आधुनिकता का आदर्श नमूना प्रस्तुत करेगा. मंगल भवन के निर्माण पर करीब दो करोड़ रुपये का खर्च जेसीआई मेम्बर्स के सीएसआर फंड से किया गया है. इस भवन में भव्य हॉल, आधुनिक सुविधाओं से युक्त रसोईघर, पार्किंग क्षेत्र, और सौर ऊर्जा के उपयोग जैसी सुविधाएं शामिल रहेंगी. यह भवन क्षेत्र के निवासियों के लिए विवाह, समारोह और सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए एक आदर्श स्थान के रूप में अब उपलब्ध होगा. नगर विकास मंत्री ने कानपुर में इस मंगल भवन के लिए मेयर प्रमिला पांडेय और जेसीआई 2025 के प्रेसीडेंट प्रणीत अग्रवाल के दृष्टिकोण की विशेष रूप से प्रशंसा की.
जेसीआई वर्ष 2025 के प्रेसीडेंट प्रणीत अग्रवाल ने कहा कि मंगल भवन का निर्माण नवंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा और इसकी शुरुआत सामूहिक विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम के साथ होगी. मंगल भवन एक प्रोजेक्ट नहीं बल्कि अल्प और कमजोर वर्ग द्वारा देखा जाने वाला एक सपना है. इस सपने को साकार करने का वीणा जेसीआई ने उठाया है. जेसीआई की वीपी कम्यूनिटी निहारिका गुप्ता ने बताया कि मंगल भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के अवसर पर कानपुर की मेयर प्रमिला पाण्डेय को 1.75 करोड़ रुपये की चेक सौंपा गया है. जिससे इस मंगल कार्य में धन का अभाव न हो सके. इस मौके पर मंगल भवन टीम में चेयरमैन आकाश गोयनका, सह-अध्यक्ष भावुक गोयल, अमित गर्ग, मेहुल अग्रवाल, धीरज भाटिया, पुरूषोत्तम के. बंसल, पीयूष अग्रवाल आदि अन्य उपस्थित रहे.