उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाही पर भड़के मंत्री एके शर्मा, आगरा और लखनऊ नगर निगम के दो इंजीनियर को किया सस्पेंड - Minister AK Sharma

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने आदेशों की अवहेलना, कर्तव्यों के प्रति उदासीनता व लापरवाही पर नगर निगम के दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.

नगर विकास मंत्री एके शर्मा
नगर विकास मंत्री एके शर्मा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 10:34 PM IST

लखनऊ:शासकीय आदेशों की अवहेलना, कर्तव्यों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर नगर निगम आगरा एवं लखनऊ के दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है. नगर विकास मंत्री एके शर्मा के आदेश पर दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है. आगरा नगर निगम में उत्तर प्रदेश पालिका (केन्द्रीयित) स्वास्थ्य सेवा के जोनल सेनेटरी ऑफिसर महेश चन्द्र को शासकीय आदेशों की अवहेलना पर निलम्बित किया गया है. जबकि लखनऊ नगर निगम में जोन-07 के अधिशासी अभियंता (सिविल) बिजेन्द्र पाल को अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के प्रति उदासीनता व लापरवाही बरतने पर निलम्बित किया गया है. दोनों निलम्बित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति भी कर दी गई है.

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने शुक्रवार को निलम्बन आदेश जारी कर दिया है. जारी ओदश में कहा गया है कि नगर निगम आगरा के जोनल सेनेटरी ऑफिसर को दिसम्बर 2023 में नगर निगम मथुरा-वृन्दावन में इसी पद पर तैनाती के आदेश दिए गए थे. जिस पर महेश चन्द्र द्वारा नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया. साथ ही स्पष्टीकरण मांगने पर भी शासकीय आदेशों की अवहेलना की थी.

लखनऊ नगर निगम में जोन-7 के अधिशासी अभियन्ता बिजेन्द्र पाल द्वारा अपने क्षेत्रों में नाला सफाई के कार्य को समय से न कराये जाने, दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक न किये जाने और कार्यों में रूचि न लेने आदि के कारण निलम्बित किया गया है. नगर निगम लखनऊ की महापौर द्वारा जोन-7 स्थित लोहिया नगर, शंकर पुरवा द्वितीय, इन्दिरा नगर वार्ड के पास के नालों की सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details