उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को मुफ्त यात्रा कराएगा परिवहन निगम, परिवहन मंत्री ने किया एलान - UP Police Recruitment Candidates - UP POLICE RECRUITMENT CANDIDATES

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि रोडवेज (UPSRTC) बसों का संचालन पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त करेगा. 22 अगस्त से 26 अगस्त और 29 अगस्त से एक सितम्बर तक यह सेवा फ्री रहेगी.

UPSRTC will provide free travel to UP Police Recruitment Candidates UPSRTC Lucknow News
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 8:45 PM IST

लखनऊ: रक्षाबंधन पर महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा कराने वाला उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अब पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए बसों का मुफ्त संचालन करेगा. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि 22 से 26 अगस्त और 29 अगस्त से एक सितम्बर तक यह सेवा फ्री रहेगी. उन्होंने बताया कि इन्हीं तारीखों के बीच में परीक्षाएं होनी हैं.

परीक्षा तिथि के 24 घंटे पहले से और उसके बाद 24 घंटे तक बस सेवा मुफ्त रहेगी. (Photo Credit- ETV Bharat)

इसमें परीक्षा तिथि के 24 घंटे पहले से और उसके बाद 24 घंटे तक बस सेवा मुफ्त रहेगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की छायाप्रति आते और जाते समय कंडक्टर को देनी होगी. उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 18 अगस्त से एक सितम्बर तक लगातार 15 दिन अधिक से अधिक बसों का संचालन करें. कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के तहत लगाये जाने को कहा गया है. रक्षाबंधन पर्व पर 18 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे से 19 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक सभी महिलाओं को भी रोडवेज की बस सेवा निशुल्क मिलेगी.

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने निर्देश दिए (Photo Credit- ETV Bharat)

इस अवधि में कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता भी मिलेगा. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने निर्देश दिए हैं कि लखनऊ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, कानपुर और इटावा बस स्टेशनों पर यात्रियों की उपलब्धता अधिक रहती है. इन बस स्टेशनों पर आवश्कतानुसार अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी.

डग्गेमारी पर अब कसेगा शिकंजा; पुलिस और आरटीओ की चेकिंग टीमें साथ मिलकर चलाएंगी अभियान
लखनऊ: परिवहन विभाग और पुलिस डग्गेमारी, अनाधिकृत वाहन संचालन और ओवरलोडिंग के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दोनों विभाग के अफसर मैदान में उतरेंगे और डग्गेमारों पर रोक लगाएंगे. परिवहन निगम के कार्यालय कक्ष में अपर मुख्य सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने शुक्रवार को बैठक की. इसमें पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर और परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह भी मौजूद रहे.

बैठक में निर्णय लिया गया कि पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम मिलकर गैर पंजीकृत स्कूली वाहनों, ओवरलोड वाहनों और अनधिकृत संचालन के खिलाफ अभियान चलाएगी. अपर मुख्य सचिव ने सभी आरटीओ व एआरटीओ को निर्देशित किया कि पुलिस विभाग के सहयोग से संयुक्त अभियान चलाएं. गैर पंजीकृत स्कूली वाहनों का संचालन किसी भी परिस्थिति में नहीं होना चाहिए. सीएम का सख्त निर्देश है कि बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-UP में बंपर नौकरियां; 150 नामी कंपनियां देंगी 70000 जॉब्स, इंटरव्यू के बाद तुरंत अप्वाइंटमेंट, जानिए कैसे करें आवेदन - 70000 jobs in UP

ABOUT THE AUTHOR

...view details