पवन कुमार के आईएएस में चयन के बाद खुशी जाहिर करतीं मां सुमन और बहन गोल्डी. बुलंदशहर:UPSC Civil Services Exam 2023 Result:यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से गांव में किसान के घर जन्मे पवन कुमार ने वो कर दिखाया जिसके बारे में उन्होंने सोचा था. पवन कुमार ने सिविल सर्विस परीक्षा 2023 पास करके अपना सपना पूरा किया. पवन कुमार को परीक्षा में 239वीं रैंक मिली है.
उनकी इस सफलता के बाद परिवार के साथ पूरे गांव में जश्न का माहौल है. बुलंदशहर के ऊंचागांव विकासखंड क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी मुकेश कुमार के बेटे पवन कुमार ने जिले और गांव का नाम रोशन किया है. माता-पिता समेत पूरे परिवार का कहना है कि उन्हें पवन कुमार पर गर्व है, जिसने परिवार के साथ अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ेंः ये है IAS-IPS की फैक्ट्री! जिस IIT से पढ़े UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव, वहां से अब तक निकल चुके 600 अफसर
मंगलवार को यूपीएससी-2023 की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ. इसमें क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी पवन कुमार ने 239वीं रैंक प्राप्त कर परिवार व जिले का मान बढ़ाया है. पिता मुकेश कुमार गांव में एक किसान हैं. खेती-बाड़ी के साथ ही वह मजदूरी करके घर चलाते हैं. माता सुमन गृहिणी हैं. सबसे बड़ी बहन गोल्डी बीए की परीक्षा के बाद एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है. दूसरी बहन सृष्टि बीए कर रही है. सबसे छोटी बहन सोनिया कक्षा 12 की पढ़ाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंः काबिल को मिली 274 रैंक, IAS की उम्मीद में फिर से परीक्षा देने की तैयारी
मां सुमन का कहना है कि संसाधन न होते हुए भी बेटे ने बड़ा काम किया है. घर पर न बिजली है ना पानी की सुविधा, छप्पर का मकान है, जिसकी छत बारिश में टपकती है. घर पर आज भी चूल्हा जलता है, गैस का सिलेंडर भराने के लिए पैसे नहीं रहते.
पवन ने 2017 में नवोदय स्कूल से इंटर की परीक्षा पास की थी. इसके बाद इलाहाबाद से बीए की परीक्षा पास की. बाद में दिल्ली एक कोचिंग सेंटर में सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी. कुछ विषयों की कोचिंग ली और वेबसाइट की मदद ली. दो साल कोचिंग के बाद अधिकतर समय उन्होंने सेल्फ स्टडी की.
ये भी पढ़ेंः सिपाही का बेटा बना IPS; फर्रुखाबाद के विशाल दुबे ने पहले ही प्रयास में पाई सफलता
पवन कुमार का कहना है कि तीसरे प्रयास में उन्हें यह सफलता मिली है. इस कामयाबी में उन्हें माता-पिता का भरपूर सहयोग मिला. पिता मुकेश कुमार का कहना है कि उन्हें बेटे की कामयाबी पर बड़ा अच्छा लग रहा है. मां सुमन खुशी से फूले नहीं समा रही है. मंगलवार उनके घर पर पवन कुमार को बधाई देने व मिठाई खिलाने वालों का देर रात तक सिलसिला चलता रहा.
ये भी पढ़ेंः पिता IPS मां गृहिणी, पहले बने इंजीनियर अब IAS, सिविल सर्विस के तीसरे एटेम्प्ट में मिली सफलता