दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाली की सेहत पर चिंता को लेकर आम आदमी पार्टी जंतर-मंतर पर प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन के साथ इंडिया गठबंधन खड़ा है.
कोचिंग हादसा: दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार की, कल होगी सुनवाई; केजरीवाल की सेहत को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन शुरू - RAJENDRA NAGAR INCIDENT - RAJENDRA NAGAR INCIDENT
Published : Jul 30, 2024, 8:53 AM IST
|Updated : Jul 30, 2024, 2:27 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के सहयोगी प्रदर्शन कर रहे हैं. उधर, कोचिंग हादसे का मामला तूल पकड़ चुका है. जहां एक ओर, UPSC ASPIRANTS का विरोध प्रदर्शन जारी है, वहीं दूसरी दिल्ली पुलिस, मंत्री और नगर निगम मीटिंग पर मीटिंग कर रहे हैं. इधर, केरल के छात्र नेविन डाल्विन का पार्थिव शरीर तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पहुंचा है. इसके अलावा, जानिए क्या है आज का अपडेट...
LIVE FEED
दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
दिल्ली हाईकोर्ट ने कोचिंग हादसे को लेकर दाखिल याचिका स्वीकार की, कल होगी सुनवाई
दिल्ली हाई कोर्ट में कोचिंग हादसे को लेकर एक याचिका दाखिल की गई है. कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया है. कल यानि बुधवार को इस याचिका पर सुनवाई होगी. बता दें कि एक याचिका रविवार को दाखिल की गई थी. इसके बाद सोमवार को भी एक और याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल की गई. याचिका में मांग की गई है कि ओल्ड राजेंद्र नगर, दिल्ली की कोचिंग संस्थान मे हुई घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए.
याचिका में इन मुद्दों पर जांच की उठाई गई है मांग
- ओल्ड राजेंद्र नगर, दिल्ली की कोचिंग संस्थान मे हुई घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए.
- दिल्ली नगर निगम के उन अधिकारियों के खिलाफ जांच की जाए जिन्होंने 26 जून 2024 को दी गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की.
- दिल्ली के प्रत्येक जिले में एक जिला स्तरीय समिति गठित की जाए जो अपने-अपने जिलों में अवैध कमर्शियल निर्माण की जांच करेगी और उसका पता लगाएगी.
- मुखर्जी नगर की एक कोचिंग में हुई घटना को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा जारी निर्देश के आधार पर अथॉरिटी ने अबतक अवैध निर्माण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए इसकी रिपोर्ट अदालत में रखी जाए.
- अवैध तरीके से चल रहे और मानदंडों का पालन नहीं करने वाले कोचिंग संस्थानों की जांच करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाए. वकील रूद्र विक्रम सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की है जनहित याचिका.
कोचिंग हादसे की आज शाम तक आ सकती है रिपोर्ट
RAU'S आईएएस कोचिंग हादसे की उपराज्यपाल ने 48 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी थी. यह रिपोर्ट आज शाम तक आ सकती है.
केजरीवाल की सेहत को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन आज
अरविंद केजरीवाल के गिरते स्वास्थ को लेकर जंतर मंतर पर आज विपक्ष प्रदर्शन करेगा. आम आदमी पार्टी के अलावा इसमें अन्य विपक्षी दल के नेता होंगे शामिल. आप का आरोप शराब घोटाले में ईडी और सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद से जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत ठीक नहीं है.
नेविन डाल्विन का पार्थिव शरीर तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पहुंचा
नई दिल्ली: UPSC अभ्यर्थी नेविन डाल्विन का पार्थिव शरीर तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पहुंचा. नेविन डाल्विन दिल्ली की 27 जुलाई को ओल्ड राजिंदर नगर स्थित कोचिंग संस्थान में डूबने से मौत हो गई थी.
दिल्ली कोचिंग बेसमेंट केस: कोचिंग हादसे पर चश्मदीद ने किया बड़ा खुलासा
नई दिल्ली:ओल्ड राजिंदर नगर की घटना के प्रत्यक्षदर्शी हृदेश चौहान कहते हैं, "... घटना से 15 मिनट पहले, हम ग्राउंड फ्लोर पर थे, जब बारिश शुरू हो गई, हमने आराम करने का फैसला किया क्योंकि मौसम अच्छा था. लेकिन बहुत तेज़ बारिश होने लगी, इसलिए हमने पढ़ाई पर वापस लौटने का फैसला किया क्योंकि कोचिंग संस्थान की लाइब्रेरी शाम 7 बजे बंद हो जाती है... लगभग 6:30 बजे, बिल्डिंग का गार्ड नीचे की ओर चिल्लाता हुआ आया और सभी को अपना सामान पैक करके तुरंत बाहर निकलने के लिए कहा क्योंकि पानी अंदर घुस रहा था। मैंने जल्दी से जवाब दिया क्योंकि मैं सीढ़ियों के पास बैठा था... कुछ छात्र जो लाइब्रेरी के दूसरे छोर पर बैठे थे, उन्हें बाहर निकलने में कठिनाई हुई। उस समय लाइब्रेरी में 30-35 छात्र थे।"