श्रीनगर: गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. आज गुस्साए छात्र बड़ी संख्या में एकत्र होकर श्रीनगर कोतवाली पहुंचे. सभी ने एक स्वर में गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. छात्रों ने कोतवाली में कुलपति के खिलाफ लिखित तहरीर तक दे डाली है. छात्रों का कहना है कि विवि की कुलपति का कार्यकाल 31 अक्टूबर खत्म हो चुका है. इसके बाद भी वे अपने पद पर बनी हुई हैं. साथ ही वे फैसले भी ले रही हैं. इस मामले में छात्रों ने राष्ट्रपति कार्यालय को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
जय हो छात्र संगठन के छात्र बड़ी संख्या में एकत्र होकर कोतवाली श्रीनगर में आ धमके. इस दौरान छात्रो ने कोतवाली में गढ़वाल विवि की कुलपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. छात्रों ने कहा कुलपति विवि में हर प्रकार के आदेश जारी कर रही हैं, जो उनके अधिकार में नहीं है. उन्होंने कहा जब उनके कुलपति पद का कार्यकाल समाप्त हो गया है तो वे किस अधिकारी से कार्यालय में आ रही हैं. मामले में छात्रो ने पुलिस से कानूनी कार्यवाही करने की मांग की. छात्रों ने कोतवाली में लिखित शिकायत भी दी है.