उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल केंद्रीय विवि कुलपति मामले पर हंगामा, छात्रों ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्टी, कार्रवाई की मांग

कुलपति का कार्यकाल 31 अक्टूबर को हो चुका है खत्म, छात्रों ने कोतवाली पहुंचकर किया हंगामा

GARHWAL CENTRAL UNIVERSITY
गढ़वाल केंद्रीय विवि कुलपति मामले पर हंगामा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 8, 2024, 8:33 PM IST

श्रीनगर: गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. आज गुस्साए छात्र बड़ी संख्या में एकत्र होकर श्रीनगर कोतवाली पहुंचे. सभी ने एक स्वर में गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. छात्रों ने कोतवाली में कुलपति के खिलाफ लिखित तहरीर तक दे डाली है. छात्रों का कहना है कि विवि की कुलपति का कार्यकाल 31 अक्टूबर खत्म हो चुका है. इसके बाद भी वे अपने पद पर बनी हुई हैं. साथ ही वे फैसले भी ले रही हैं. इस मामले में छात्रों ने राष्ट्रपति कार्यालय को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

जय हो छात्र संगठन के छात्र बड़ी संख्या में एकत्र होकर कोतवाली श्रीनगर में आ धमके. इस दौरान छात्रो ने कोतवाली में गढ़वाल विवि की कुलपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. छात्रों ने कहा कुलपति विवि में हर प्रकार के आदेश जारी कर रही हैं, जो उनके अधिकार में नहीं है. उन्होंने कहा जब उनके कुलपति पद का कार्यकाल समाप्त हो गया है तो वे किस अधिकारी से कार्यालय में आ रही हैं. मामले में छात्रो ने पुलिस से कानूनी कार्यवाही करने की मांग की. छात्रों ने कोतवाली में लिखित शिकायत भी दी है.

कोतवाली में तैनात एसएसआई लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया छात्र उपजिलाधिकारी को लिखे पत्र को लेकर कोतवाली में आये थे. पत्र को रिसीव किया गया है. इस संबंध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से शासन को अवगत करवाया गया है.

पढ़ें- गढ़वाल केंद्रीय विवि में अधिकारियों का टोटा, प्रोफेसर संभाल रहे अतिरिक्त जिम्मेदारी, नियुक्तियां भी लटकीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details