बैकुंठपुर:कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित सरकारी अस्पताल में एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण नवजात की जान गई है.
नवजात की मौत पर परिजनों का गंभीर आरोप: नवजात के पिता, कामेश्वर सिंह ने बताया कि 'बच्चा जन्म के बाद पूरी तरह स्वस्थ था. बच्चे को सामान्य प्रसव के बाद आईसीयू में ले जाया गया, जहां उसे अगले दिन मृत घोषित कर दिया गया.' परिजनों का कहना है कि अस्पताल ने उन्हें बच्चे की हालत सही बताई थी, लेकिन अचानक मौत की खबर ने उन्हें हिला कर रख दिया है.
नवजात की मौत पर परिजनों का आरोप (ETV Bharat Chhattisgarh)
पिता ने बयां किया दर्द: मृतक बच्चे के पिता का कहना है कि, "मुझे अब तक अपने बच्चे का चेहरा भी ठीक से देखने का मौका नहीं मिला. जब अस्पताल ने बताया कि बच्चा ठीक है, तब हमने राहत की सांस ली थी, लेकिन अगले ही दिन हमें उसकी मौत की खबर दी गई."
नवजात की मौत के बाद मां का बुरा हाल (ETV Bharat Chhattisgarh)
अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप: बच्चे के नाना सुमत राम का कहना है, "बच्चा स्वस्थ था, लेकिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल को इसका अंदाजा तक नहीं हुआ. जब बच्चे की मां ने उसे देखा तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था, यह अस्पताल की लापरवाही को दर्शाता है."
जांच के आदेश: इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरिया कलेक्टर ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. जिला अस्पताल के सीएस आयुष जायसवाल ने बताया कि ''जांच टीम ने अस्पताल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अगर जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.''