देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन सदन में स्मार्ट मीटर पर चर्चा शुरू हो गई है. सदन में नियम 58 के तहत स्मार्ट मीटर पर चर्चा हो रही है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा प्रदेशभर में स्मार्ट मीटर को लेकर आंदोलन हो रहे हैं. इसमें 1500 करोड़ खर्च हो रहा है.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा केंद्र सरकार राज्यों को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए मजबूर कर रही हैं. उन्होंने कहा कम्पनियां स्मार्ट मीटर लगाने के बाद आम जनता पर मनचाहा दबाव बनाएंगी. स्मार्ट मीटर में कई खामियां है. इसके साथ ही नेटवर्क को लेकर भी कई दिक्कतें हैं. यशपाल आर्य ने कहा जिन राज्यों में स्मार्ट मीटर लगे वहां कई दिक्कतें सामने आई हैं. स्मार्ट मीटर सही वोल्टेज व रीडिंग नहीं बताएगा.
मामले में कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने भी हल्ला बोला. तिलक राज बेहड़ ने कहा 1 साल पहले लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक मीटर बढ़िया काम कर रहे हैं. सरकार स्मार्ट मीटर पर बिना वजह खर्च कर रही है. उन्होंने कहा इसके लिए गढ़वाल में जिस कम्पनी को काम दिया गया उस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. इस कंपंनी के 2 अधिकारी भी जेल में है. उन्होंने कहा इसके जरिये सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है.