नई दिल्ली :दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र में पूरी तरह हंगामे के आसार है. बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रही है. दिल्ली के संवैधानिक संकट पर बीजेपी चर्चा की मांग कर सकती है. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली में अभी कोई सीएम नहीं है. बता दें कि इससे पहले 27 मार्च को सत्र बुलाया गया था, लेकिन उस दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा किया था. जिसके चलते सत्र नहीं चल सका था. आम आदमी पार्टी का केंद्र सरकार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है. सदन की कार्यवाही थोड़ी-थोड़ी देर के लिए दो बार स्थगित कर दी गई थी.
सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने कहा कि सत्र इसलिए बुलाया गया है ताकि यहां पर दिल्ली के स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जो स्थिति है उस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, मुख्य सचिव से पूछा गया था कि आखिर दिल्ली के अस्पतालों में, क्लिनिको में लोगों को दवाइयां और जांच क्यों नहीं हो रही है? अब सत्र शुरू होने के बाद ही पता चलेगा कि अधिकारी जिम्मेदारी के साथ जवाब देते हैं या नहीं. वहीं, मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने की अफवाह चल रही है, सत्र के दौरान विधायक इस पर भी अपनी बात रखेंगे.