हाथरस : कासगंज के सोरों से कावड़ लेकर सादाबाद जा रहे कांवड़ियों को एक कार सवार ने रविवार की रात टक्कर मार दी. बाइक से पीछा कर चार कांवड़िया कार चालक के घर तक पहुंचे. जहां कांवड़ियों के साथ लोगों ने मारपीट की, जिसके बाद कांवड़िया ने आगरा रोड पुलिस चौकी के सामने जाम लगा दिया और जमकर हंगामा काटा. उन्होंने दोषियों के घर बुलडोजर चलाए जाने की मांग भी की.
जानकारी के मुताबिक, हाथरस जिले की सादाबाद तहसील के गांव गढ़ी नौकस के कुछ लोग कांवड़ लेने सोरों गए थे. रविवार की देर रात सभी कांवड़ लेकर वापस लौट रहे थे. आगरा रोड पुलिस चौकी के पास थे तभी बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सभी आगरा रोड पुलिस चौकी पर लगे टीन शेड की तरफ जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार सवार ने एक कांवड़िया को टक्कर मार दी. जिसके बाद दो बाइक पर सवार चार कावड़ियों ने कार का पीछा किया और वह कार सवार के घर तक पहुंच गए. आरोप है कि कांवड़ियों के साथ 10 से 12 लोगों ने मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए. जिसके बाद नाराज कांवड़ियों ने आगरा रोड पुलिस चौकी के सामने जाम लगाकर हंगामा काटना शुरू कर दिया. पहले तो चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें शांत करने और समझने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. जिसके बाद सीओ राम प्रवेश राय, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, एसडीएम नीरज शर्मा आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे और कावड़ियों को समझने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह कार्रवाई की जिद पर अड़े रहे. हंगामा करीब 2 घंटे तक चला. पुलिस से कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर कावड़िया मान गए और अपने गंतव्य को चले गए.