उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में पीसीएस प्री परीक्षा संपन्न; अभ्यर्थी बोले- करंट अफेयर कठिन आया, चकराया दिमाग - UP PCS PRE 2024 EXAM

यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने जताई अपनी राय. दोपहर 2.30 बजे से दूसरी पाली की परीक्षा हुई.

uppsc-pcs-pre-exam-today-1331-centers-two-shifts-220-vacant-posts 2024.
यूपी में पीसीएस प्री की परीक्षा हुए. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 9:49 AM IST

Updated : Dec 22, 2024, 5:22 PM IST

लखनऊ/आगरा/मिर्जापुर/कानपुर/ सुलतानपुर/उन्नाव : यूपी में रविवार को 1331 सेंटर पर पीसीएस प्री परीक्षा दो पालियों में हुई. पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे की परीक्षा हुई. दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा हुए. पुलिस ने परीक्षा को लेकर सभी इंतजाम किये थे. सेंटरों पर भी अभ्यर्थियों के लिए खास इंतजाम किए गए थे.

पहली पाली की यूपीपीसीएस की प्री परीक्षा में अभ्यर्थियों का माथा चकरा गया. उनकी मानें तो करंट अफेयर्स के काफी कठिन सवाल पेपर में आए. कथन कारण वाले सवालों की संख्या बढ़ गई है. सवाल लंबे होने के चलते अभ्यर्थियों को इन्हें समझने में काफी समय लगा जिससे पूरा पेपर हल करने में पसीना आ गया. छात्रों के पास समय कम पड़ गया. "ईटीवी भारत" से कई छात्रों ने पेपर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

अभ्यर्थियों ने दी यह जानकारी. (photo credit: etv bharat)

छात्रों ने कहा है कि पिछले कई सालों की तुलना में अब आयोग अपना पैटर्न बदलता जा रहा है. अब करंट अफेयर्स पर पूरा फोकस है साथ ही वन लाइनर सवाल के बजाय अब कथन कारण वाले सवाल ज्यादा आ रहे हैं. इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आने वाले छात्रों के लिए पेपर कुछ आसान साबित हो रहा है. छात्रों ने ये भी बताया कि सरकार की जो वर्तमान योजनाएं हैं उनके बारे में खूब सवाल पूछे गए. समस्या यहां पर आ रही है कि एक ही साल में कई योजनाएं लांच होती हैं उनके महीनों को तिथिवार मिलाने वाले सवाल किए गए जिसमें काफी कंफ्यूजन रहा. इंटरनेशनल जियोग्राफी की तरफ भी इस पेपर में काफी कुछ पूछा गया है. कुल मिलाकर छात्रों ने पिछले कई सालों की तुलना में इस साल के पेपर को काफी कठिन बताया.



बैग नहीं मिलाः कई छात्रों ने नेशनल पीजी कॉलेज में पहला पेपर छूटने के बाद बैग मांगने पर न मिलने की समस्या बताई. छात्रों का कहना है कि बैग में ही उन्होंने अपना पर्स भी रखा है. पैसे भी उसी में हैं. अब बैग दे नहीं रहे हैं तो 2:30 बजे से दूसरा पेपर शुरू होगा तब तक लंच करना है तो बिना पैसे के कैसे किया जाए. इतना ही नहीं कई छात्रों की यह भी शिकायत है कि मोबाइल भी रखवा लिया गया. अब करें अभी तो क्या करें? पता नहीं अब तक कितनी परीक्षाएं दे चुके हैं लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि बैग जमा करने के बाद दिया न जाए. छात्रों ने ये भी बताया कि यहां पर कहा जा रहा है कि अगर एक बार बैग ले लिया तो फिर दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने पर बैग जमा करने की सुविधा नहीं देंगे. अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की है. इसके बाद कई छात्रों को उनके बैग दिए गए.

कानपुर में परीक्षा से पहले हुई कड़ी जांच. (video credit: etv bharat)


सुबह कड़ी तलाशी के बाद दिया गया था प्रवेशः वहीं, सुबह परीक्षा से पहले सभी सेंटरों पर अभ्यर्थियों की गहन तलाशी ली गई है. लड़कियों के कानों से कुंडल और हाथों से अंगूठियां भी उतरवाई गईं हैं. हाथों का कलावा भी काटा गया. परीक्षा के लिए पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ भी अलर्ट है. इस परीक्षा में 5,76,154 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं. हर पेपर 200 मार्क्स का होगा. अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. रविवार को पुलिस काफी सख्ती दिख रही है. गेट पर ही अभ्यर्थियों के जूते, जैकेट और टोपी उतरवाकर चेक किया गया.

यूपी में पीसीएस प्री परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र के बाहर लगी अभ्यर्थियों की कतार. (photo credit: etv bharat)


मुख्य सचिव दे चुके हैं सख्त निर्देशःबता दें कि बीते दिनों मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसमें पीसीएस-प्री की परीक्षा को सकुशल नकलविहीन और पारदर्शिता के साथ कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश दिए थे. कहा था कि प्रश्न पत्र लीक न हो इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए. इसकी निगरानी के लिए 24 घंटे सीसीटीवी से करने के निर्देश दिए थे.

यूपी में पीसीएस प्री परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए अफसर तैनात. (photo credit: etv bharat)



लखनऊ, आगरा समेत कई जिलों में भी खास इंतजामःआगरा में में आज 17,951 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. आगरा में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 18 टीमें बनाई गईं हैं. परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले गेट बंद कर दिया गया है. पुलिस की ओर से कड़ी व्यवस्था की गई है.सबसे ज्‍यादा 51 परीक्षा केंद्र प्रयागराज में बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर 51 सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट और स्‍टेटिक मजिस्‍ट्रेट तैनात किए गए हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि लीक होने से बचाने के लिए पेपर को डिजिटल बॉक्स में लॉक किया गया है.

मिर्जापुर में पीसीएस प्री परीक्षा की पहली पाली में हुई कड़ी तलाशी. (photo credit: etv bharat)



फोटोकॉपी की दुकानें बंदःपरीक्षा को पेपर लीक से बचाने के लिए बचाने के लिए कई तरह के सख्त इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों के आसपास की सभी फोटोकॉपी की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस के साथ ही खुफिया भी अलर्ट है. इसके अलावा एसटीएफ भी परीक्षा में सेंध लगाने वालों को दबोचने के लिए जुट चुकी है. परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर पैनी नजर है.

उन्नाव में भी कड़ी चौकसी. (photo credit: etv bharat)



आंखों के रेटिना की जांच के बाद प्रवेशःकानपुर के 58 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा शुरू हो गई है. पहली पाली की परीक्षा के लिए कानपुर में 24 हज़ार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया है. चेकिंग के दौरान गेट पर परीक्षार्थियों के चेहरे की फोटो खींचने के बाद आंखों के रेटिना को स्कैन कर प्रवेश दिया गया है. वहीं, सुलतानपुर में भी परीक्षा शुरू हो गई है. जिले के 20 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. जिले में कुल 9024 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. वहीं, फर्रुखाबाद में 14 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा चल रही है. गाजीपुर में 19 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा चल रही है. डीएम आर्यका अखौरी व गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा निगरानी कर रहे हैं.



ये भी पढ़ेंः यूपी का एक ऐसा गांव...जहां नहीं है एक भी नाली, आखिर कहां जाता है घरों से निकलने वाला पानी?

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज महाकुंभ; खुद से तैयार करते हैं भोजन, हर कोई नहीं बन पाता संत, जानिए अग्नि अखाड़े की खास परंपराएं

Last Updated : Dec 22, 2024, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details