हाथरस :यूपी में आज 1331 सेंटरों पर पीसीएस प्री की परीक्षा 2 पालियों में कराई जा रही है. हाथरस में बागला नाम से इंटर व डिग्री कॉलेज होने से गलतफहमी में एक छात्रा की परीक्षा छूट गई. दोनों ही कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. छात्रा को इंटर कॉलेज में पहुंचना था, लेकिन कॉलेज का नाम एक ही होने के कारण वह डिग्री कॉलेज में जाकर लाइन में लग गई. काफी समय तक चेकिंग के बाद उसे बताया गया कि उसे दूसरे केंद्र में जाना है. वहां पहुंचते-पहुंचते वह लेट हो गई. परीक्षा छूटने पर छात्रा रोती रही, सिफारिश भी की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.
हाथरस में छात्रा का छूटा पेपर. (Video Credit; ETV Bharat) हाथरस में बागला नाम से डिग्री और इंटर कॉलेज दोनों हैं. दोनों ही अगल-बगल हैं. एक पर सेठ फूलचंद बागला पीजी कॉलेज लिखा है वहीं दूसरे पर पीबीएएस इंटर कालेज लिखा है. दोनों ही बागला कॉलेज के नाम से जाने जाते हैं. छात्रा अनुष्का यादव ने बताया कि वह अलीगढ़ की रहने वाली है.
छात्रा ने बताया कि सुबह ही वह दिल्ली से अलीगढ़ पहुंची थी. गूगल मैप की सहायता से वह कॉलेज पहुंची. वह डिग्री कॉलेज में लाइन में लग गई. काफी देर तक उसकी चेकिंग की गई. इसके बाद रोल नंबर का मिलान नहीं हो पा रहा है. वहां मौजूद कर्मियों ने कई बार ट्राई किया. इसके बाद बताया गया कि मेरा सेंटर बगल वाले इंटर कॉलेज में है. इसलिए रोल नंबर का मिलान नहीं हो पा रहा है.
छात्रा ने बताया कि अन्य कई परीक्षार्थी भी इसी तरह गलतफहमी में थे. उन्हें डिग्री कॉलेज के अंदर से होकर इंटर कॉलेज जाने का रास्ता बता दिया गया, जबकि उसे बताया गया कि गेट से बाहर निकल कर दूसरे में सेंटर में जाना है. जब तक मैं गेट से बाहर निकल कर दूसरे सेंटर पर पहुंची तब तक समय निकल चुका था.
सेंटर पर प्रवेश ही नहीं दिया गया. मैं रोती रही, सिफारिश करती रही लेकिन सुनवाई नहीं हुई. प्रशासन के इंतजाम सही नहीं थे. दोनों कॉलेजों के नाम एक हैं तो चेकिंग के दौरान ही परीक्षार्थियों को इसे लेकर सचेत किया जाना चाहिए था. जिले में इस परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 4869 परीक्षार्थियों को शामिल होना था.
इसके लिए प्रशासन ने 13 केंद्र व्यवस्थापकों ,13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 13 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही 468 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है. रविवार को कड़ी चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया. लेट पहुंचने पर कुछ परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई. जिलाधिकारी राहुल पांडेय, पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल आदि ने केंद्रों का जायजा लिया.
गूगल के भरोसे केंद्र पहुंचे दो परीक्षार्थियों की छूट गई परीक्षा
फिरोजाबाद में गूगल मैप्स के भरोसे पीसीएस एग्जाम देने पहुंचे दो परीक्षार्थी केंद्र के अंदर ही नहीं पहुंच गए . दरअसल, जिस गेट पर वे पहुंचे वो बन्द था. दूसरे गेट से एंट्री हो रही थी. दूसरा गेट ढूंढने में यह परीक्षार्थी भटकते रहे, जिसकी वजह से देर हो गई. बाद में उन्हें एंट्री नही मिल सकी. बता दें कि यूपी में रविवार को पीसीएस प्री परीक्षा का एग्जाम हुआ. फिरोजाबाद में 13 केंद्र बनाए गए थे. फिरोजाबाद के इस्लामिया इंटर कॉलेज में गूगल मैप्स द्वारा बताए गए रास्ते पहुंचे दो परीक्षार्थी लेट हो गए. उन्हें एंट्री नहीं मिल पाई. गूगल मैप्स में इस्लामिया इंटर कॉलेज के मुख्य गेट की लोकेशन दिखाई जा रही थी, लेकिन प्रशासन ने उस गेट को बंद कर रखा था.
खत्म हुई पहली पारी की परीक्षा, वाराणसी में अभ्यर्थियों ने कहा-पेपर पेटर्न था हार्ड
यूपी पीसीएस प्री एग्जाम की पहली शिफ्ट खत्म हो गई है. दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 2 :30 बजे से शुरू होगी, जो 4:30 तक चलेगी. अलग-अलग सेंटर के साथ वाराणसी में भी सख्त चेकिंग अभियान के बीच की परीक्षा संपन्न कराई जा रही है. इस दौरान छात्र-छात्राओं के हाथ से धागा व कलेवा भी काटे जा रहे हैं. बता दें कि,पहले पाली की परीक्षा में सुबह 8:45 पर ही छात्रों की एंट्री बंद कर दी गई थी.5 मिनट देरी से भी केंद्र पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं दी गई थी. उसके साथ ही दूसरी पाली में भी कड़ी चेकिंग के साथ परीक्षार्थियों को एंट्री दी गई है. इस दौरान पहली परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि, इस बार के पेपर का पैटर्न थोड़ा हार्ड था. पॉलिटी का पेपर ईजी था, लेकिन करंट अफेयर व अन्य सब्जेक्ट के प्रश्न थोड़े उलझाने वाले थे, करंट अफेयर भी इस बार काफी पूछा गया है. बनारस में कुल 49 केंद्रों पर परीक्षाएं संपन्न हो रही है. सुरक्षा के लिए कुल 100मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
यह भी पढ़ें :Watch: यूपी के 1331 सेंटरों पर पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, दो पॉलियों में हो रही, STF अलर्ट, लड़कियों के कुंडल-अंगूठी उतरवाई, कलावा काटा