भोजपुरः बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पवन सिंह जमीन पर कहीं नहीं हैं. जमीन पर पवन सिंह की कोई चर्चा नहीं है. सिर्फ हवा में उनके भोजपुरी स्टारडम की बात है. मीडिया और फोन में दिख रहे हैं लेकिन जमीन पर कहीं नहीं हैं. काराकाट में तो सिर्फ एनडीए और एनडीए है. करकाट में कोई कोई हवा नहीं है और ना ही कोई चुनौती है.
'मुसलमान आरक्षण की बात बेतुका' : इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद के बयान पर भी निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू यादव मुसलमान आरक्षण की बात कर रहे हैं जो बिल्कुल बेतुका है. आरक्षण को सविंधान के दायरे में बनाया गया है. कई महापुरुष एक साथ होकर संविधान बनाए हैं. लालू यादव हो या कोई और आरक्षण में कोई बदलाव नहीं कर सकता.
"इनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए झूठ फैलाते हैं. आरक्षण लोकतांत्रिक है. दुनिया की कोई ताकत इसे बदल नहीं कर सकती है. संविधान में कोई बदलाव कर दे, यह असंभव है. कभी नहीं हो सकता है. ये लोग झूठ फैलाते हैं. ये लोग चाहते हैं कि जनता इनके पक्ष में वोट करे लेकिन जनता इन्हें पहचान चुकी है. इनकी बातों में नहीं आने वाली है."-उपेंद्र कुशवाहा, एनडीए प्रत्याशी, काराकाट