पटना: 'बिहार में खेला', 'नीतीश कुमार मारेंगे पलटी', 'लालू यादव ने नीतीश कुमार को दिया ऑफर' इन तमाम खबरों पर उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया है. उपेंद्र कुशवाहा रविवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने लालू यादव के बयान की सच्चाई बतायी.
एनडीए के साथ मजबूती: उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने की चर्चा को फालतू बताया. कहा कि इस तरह को कोई बात नहीं है. इस तरह की बात मीडिया से ही सुनने को मिलता है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं.
"यह फालतू की बातें हैं. इन सब चीजों को मीडिया में सिर्फ प्रचार करने के लिए लाया जाता है. नीतीश कुमार कुछ कह रहे हैं तो बार-बार आपके पूछने पर कह रहे हैं. इस बात में कोई दम ही नहीं है. यह बिल्कुल फालतू बात है. जानबूझ के प्रचार किया जा रहा है."-उपेंद्र कुशवाहा, सांसद