सासाराम:आरजेडी अध्यक्ष लालू यादवने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, गरीबी, पलायन और अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने लोगों से अपील की है कि सही का चुनाव करें और अबकी बार बदलाव करें. उनके इस पोस्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से आरजेडी को कोई फायदा नहीं होगा, इस बार भी एनडीए ही सत्ता में आएगा.
लालू पर भड़के कुशवाहा: आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रोहतास के डेहरी में पार्टी के कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं. इसके बावजूद वह नीतीश कुमार जैसे साफ और स्वच्छ छवि के व्यक्ति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, जो मजाक लगता है लेकिन इन सबसे कुछ होने वाला नहीं है.
'सत्ता में आने की छटपटाहट दिख रही': राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि ऐसे बयान देकर वे सत्ता में वापस आ जाएंगे लेकिन यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि लालू यादव में सत्ता में वापस आने की छटपटाहट है. इसी छटपटाहट में ही इस तरह के बयान देते हैं लेकिन फिर भी उनको कोई फायदा नहीं होगा. 2025 विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की सरकार बनेगी.
"सत्ता में कैसे आएं, इस बात की छटपटाहट है. इसी छटपटाहट के कारण ऐसा बयान देते हैं लेकिन इससे उनको कोई फायदा नहीं होने वाला है. एनडीए की ही सरकार बनेगी. चुनाव आने दीजिए, ये बात साफ-साफ स्पष्ट हो जाएगी."- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक मोर्चा
तेजस्वी पर भी साधा निशाना:वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को 'दुर्गति यात्रा' बताने पर उपेंद्र कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उनके बोलने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि आरजेडी के लोग ही राज्य में दुर्गति करते हैं.