बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या सीट बंटवारे से खुश नहीं है आप? बोले उपेंद्र कुशवाहा- नाराज नहीं हूं लेकिन..

Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा ने सीट शेयरिंग को लेकर नाराजगी की बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, एनडीए सभी 40 सीटों पर कब्जा जमाने वाली है. उनका लक्ष्य पीएम मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 20, 2024, 2:30 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा

पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री और RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहाने सीट शेयरिंग पर नाराजगी को लेकर चल रही बातों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि वह नाराज नहीं थे, लेकिन हर पार्टी को इच्छा होती है कि ज्यादा सीट मिले. हालांकि अब सारी बातों पर सहमति बन गई है. बिहार में सभी 40 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा.

'मैं कभी नाराज था ही नहीं, लेकिन..': उन्होंने कहा कि जिस तरह की खबर मीडिया में चल रही कि उपेंद्र कुशवाहा के मन में गिला शिकवा है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था. मैं कभी नाराज नहीं था लेकिन गठबंधन में हर पार्टी चाहती है कि उसका ज्यादा शेयर तय हो, ज्यादा हिस्सेदारी मिले, उस दृष्टि से बातचीत चलती रहती है. अब इसमें एक प्रक्रिया के तहत बातचीत हुई, जो मीडिया को बताना जरूरी नहीं है.

'सारी पार्टी की सहमति के बाद निर्णय': कुशवाहा ने कहा कि सारी बातचीत के बाद सभी घटक दलों की सहमति बनी, तब जाकर ही निर्णय लिया गया. अब सिर्फ लक्ष्य 2024 है, आने वाले चुनाव में पीएम मोदी को फिर देश का प्रधानमंत्री बनाना है. उन्होंने कहा कि सभी लोग बिहार की 40 लोकसभा सीटों को एनडीए की झोली में डालना है.

पशुपति पारस के मामले पर साधी चुप्पी: वहीं पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं देने के सवाल पर उन्होंने बात को टाल दिया. उन्होंने कहा कि क्या हुआ नहीं हुआ, वह सब लोगों के सामने है. किसी के बारे में हम लोग कुछ प्रतिक्रिया नहीं देते हैं. हम लोग सीधे युद्ध के मैदान में जा रहे हैं और 40 में 40 सीट जीतेंगे.

"हर पार्टी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा सीट मिले, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कोई नाराज है. मीडिया में खबरें चल रही थी कि मैं नाराज हूं, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. बातचीत पूरी हो गई,सारी बातों पर सहमति बन चुकी है. बिहार के एनडीए एकजुट है और फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है, इस संकल्प के साथ हम मैदान में उतर रहे है."-उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, RLM

बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा : बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों को लेकर बिहार एनडीए में बंटवारा हो गया है. बीजेपी को 17, जेडीयू 16, एलजेपीआर को 5, उपेन्द्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी को 1-1 सीट दी गई है. जिसके बाद से कहा जा रहा था कि कुशवाहा नाराज हैं. लेकिन अब उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए गठबंधन 40 में से 40 सीट जीतने का काम करेगी. हम पहले भी कभी नाराज नहीं थे और अभी भी नाराज नहीं है.

ये भी पढ़ें:मान गए कुशवाहा! दिल्ली में विनोद तावड़े ने की उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात, एक विधान परिषद सीट का भी दिया गया आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details