दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एनडीएमसी के आगामी बजट में विकसित भारत 2047 पर रहेगा जोर, इन सुविधाओं पर खास ध्यान - NDMC UPCOMING BUDGET

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद 12 दिसंबर को 2025-26 के लिए बजट करेगा पेश, स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तकनीकी नवाचारों पर दिया जाएगा विशेष जोर.

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद का बजट 12 दिसंबर को  होगा पेश
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद का बजट 12 दिसंबर को होगा पेश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2024, 1:32 PM IST

नई दिल्ली :नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में विकसित भारत 2047 के तहत नई दिल्ली के इलाके के विकास पर जोर है. दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए 12 दिसंबर को पास किए जाने वाले बजट में नई दिल्ली की बुनियादी सुविधाओं को आधुनिक और विश्व स्तरीय बनाने को लेकर नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की तरफ से विशेष ध्यान आकर्षित किया गया है. इस बार के बजट में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तकनीकी नवाचारों पर भी ध्यान दिया जाएगा.

स्मार्टफोन वाई-फाई एकीकृत सेवा प्लेटफार्म को बढ़ावा :एनडीएमसी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में स्मार्टफोन वाई-फाई एकीकृत सेवा प्लेटफार्म को बढ़ावा देने की योजना है. इसके अलावा स्मार्टफोन पर सीसीटीवी कैमरे वाईफाई हॉटस्पॉट और सार्वजनिक जानकारी के डिस्प्ले भी लगाए जाएंगे. बजट में सामाजिक संस्कृति गतिविधियों को भी बढ़ावा देने का जोर है. सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को स्मार्ट सुविधा से लैस किया जाएगा. इसके अलावा स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम फेस्टिवल आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा नई दिल्ली की सड़कों और सार्वजनिक चौराहों को खूबसूरत बनाने के लिए बजट में अलग राशि का प्रावधान किया गया है.

एनडीएमसी के आगामी बजट में विकसित भारत 2047 पर रहेगा जोर (ETV BHARAT)

प्रमुख मार्गों और चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम की योजना :दिल्ली के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम योजना लाई जाएगी. जिसमें डिजाइन और हरियाली के साथ सजावट करने की योजना भी शामिल है. पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए हरित परियोजना शुरू की जाएगी और पौधारोपण किया जाएगा. एनडीएमसी के बजट में इस बार खास तौर पर बिजली पानी और सीवर जैसी बुनियादी सेवाओं को उन्नत बनाने के लिए प्रावधान किए जाएंगे. इसके अलावा पानी की बर्बादी को रोकने और हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए आधुनिक जल शोधन और वितरण प्रणाली स्थापित की जाएगी.

कचरा और सीवरेज के निपटान के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल :यही नहीं सीवर लाइन प्रबंधन के लिए कचरा और सीवरेज के निपटान के लिए अत्याधुनिक तकनीक इस्तेमाल होगी जिससे पीछे का मकसद स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की मंशा है. इसके अलावा नई दिल्ली के नागरिकों को निर्बोध और उच्च गुणवत्ता की सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्मार्ट तकनीकी वह स्वचलित प्रणाली विकसित किया जाएगा. बिजली आपूर्ति नियमित तौर पर देने के लिए स्मार्ट ग्रेड और ऊर्जा कुशल प्रणालियों को लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details