उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में योगी सरकार ने इन 15 अफसरों के किए तबादले, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद में बड़ा फेरबदल - UP GOVERNMENT NEWS

योगी सरकार की ओर से जारी किया गया आदेश. कई बड़े अफसरों का भी ट्रांसफर.

up yogi government transfer news.
योगी सरकार ने फिर किए कई तबादले. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 1:06 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 1:25 PM IST

लखनऊ: यूपी में योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस लगातार चल रही है. आईएएस और आईपीएस के बाद अब योगी सरकार दूसरे महकमों में भी अफसरों का ट्रांसफर कर रही है. इसी कड़ी में अब राज्य वाणिज्य कर विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं. इस संबंध में प्रमुख सचिव राज्य कर एम देवराज ने आदेश जारी किया है. तबादलों में राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त और उपायुक्त रैंक के अफसर शामिल हैं.

शनिवार को जिन राज्य कर के अफसरों के तबादले किए गए है उनमें सोनभद्र के अपर आयुक्त लक्ष्मीकांत त्रिपाठी को अपर आयुक्त प्रयागराज, मुजफ्फरनगर में तैनात उपायुक्त बृजेश कुमार को प्रोन्नत करते हुए संयुक्त आयुक्त एस आई बी वाराणसी प्रथम, आगरा में उपायुक्त टैक्स ऑडिट रमेश कुमार सिंह को प्रोन्नत कर संयुक्त आयुक्त कानपुर, मिर्जापुर में तैनात अपर आयुक्त शरद कुमार शुक्ला को अपर आयुक्त ग्रेड टू अपील के पद पर सोनभद्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.


इन अफसरों के भी हुए तबादलेः आगरा में तैनात उपायुक्त टैक्स ऑडिट रमेश कुमार सिंह को प्रोन्नत करते हुए संयुक्त आयुक्त कार्यपालक कानपुर द्वितीय, अयोध्या के अपर आयुक्त ग्रेट 2 अपील 1 जयशंकर सहाय को अपील टू का भी अतिरिक्त प्रभार,अपर आयुक्त ग्रेड 2 धर्मवीर सिंह को अपर आयुक्त अपील 3 गाजियाबाद, अंजनी कुमार अग्रवाल को लखनऊ से गाजियाबाद अपर आयुक्त एसआईबी, लखनऊ में तैनात अपर आयुक्त ग्रेड 2 कैलाश नाथ पाल को कानपुर भेजा गया है. इसी तरह मोनू त्रिपाठी को ग्रेड 2 प्रयागराज से गाजियाबाद, दीनानाथ का ट्रांसफर अपर आयुक्त ग्रेट 2 अयोध्या से प्रयागराज, मुजफ्फरनगर में तैनात अपर आयुक्त ग्रेट 2 बृजेश कुमार को वाराणसी भेजा गया है.

कई आईपीएस और आईएएस का ट्रांसफर पहले हो चुका:बता दें कि बीती छह जनवरी को यूपी में योगी सरकार ने 17 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे. सुल्तानपुर, अमरोहा, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर, मैनपुरी, भदोही और बस्ती के पुलिस कप्तानों को बदल दिया गया था. इसके पहले योगी सरकार की ओर से यूपी में 11 IAS अफसरों का ट्रांसफर किया गया था. तीन मंडलों को नए कमिश्नर मिले थे. योगी सरकार की ओर से प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव लगातार किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब राज्य कर विभाग के बड़े अफसरों का तबादला किया गया है.

Last Updated : Jan 11, 2025, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details