उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 'दाना-पानी' का खौफ; चक्रवाती तूफान के चलते भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का खतरा

UP WEATHER TODAY UPDATES: ओडिशा-बंगाल में दाखिल कर चुके चक्रवाती तूफान दाना के असर उत्तर प्रदेश में भी दिखेगा. मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश में कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Etv Bharat
यूपी के 14 जिलों में बारिश की चेतावनी. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

लखनऊ: पश्चिम बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा और पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर चुका है. एहतियात के तौर पर कोलकाता एयरपोर्ट को आज सुबह 9:00 बजे बंद किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार तूफान का असर मुख्य तौर पर उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार राज्यों में पड़ सकता है जिसको देखते हुए तटीय इलाकों मे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है. तूफान का असर उत्तर प्रदेश पर पड़ने की संभावना है.

चक्रवर्ती तूफान दाना के असर को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में अलर्ट जारी किया है. यूपी के कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर ,सोनभद्र, प्रयागराज जिलों में मौसम विभाग ने बारिश होने के आसार जताए हैं.

लखनऊ में गुरुवार को मौसम शुष्क बना रहा, सुबह से ही तेज धूप निकली रही. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेलि्सयस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यूपी का प्रयागराज जिला रहा सबसे गर्म:शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का प्रयागराज सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर जिले में 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि आज पूर्वी उत्तर प्रद्रेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अगले 5 दिन तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंःयूपी में 2 दिन बारिश कराएगा चक्रवाती तूफान 'दाना'; तेज हवा के साथ बिजली गिरने के भी आसार

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details