उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्रिसमस से यूपी में बारिश के आसार; ठंड-कोहरे में होगी वृद्धि, कंपकपाने वाली सर्दी से होगा नए साल का स्वागत - UP WINTER WEATHER FORECAST

दिसंबर की दोपहरी में गर्मी का एहसास क्यों? रात और सुबह में हो रही ठंड, जानिए इस बदलाव पर क्या कहते हैं मौसम विज्ञानी.

Etv Bharat
क्रिसमस से यूपी में बारिश के आसार. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 11 hours ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दोनों पुरवाई हवा चल रही है, जिसकी वजह से अधिकतम न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. यही कारण है कि दिसंबर में भी लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किए गए.

जिससे ठंडक से हल्की राहत मिली है. वहीं रात व सुबह के समय होने वाली ठंडक जारी है. ठंडक के साथ कोहरा भी अपना असर दिखा रहा है. जिसकी वजह से सुबह-शाम के समय तराई वाले इलाकों में घना कोहरा छाए रहने से ठंडक में वृद्धि हुई है.

ग्रामीण क्षेत्रों में तो ठंडक से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वही अभी शहरों में प्रशासन की ओर से चौराहों पर जलने वाले अलाव नदारद हैं, जिसकी वजह से सड़कों पर राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. रंजन ने बताया कि चक्रीय परिसंचरण के कारण 26 और 27 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. बारिश के बाद ठण्डक व कोहरे में वृध्दि होगी. नए साल के पहले सप्ताह में कंपकपाने वाली सर्दी देखने को मिल सकती है.

लखनऊ में गुरुवार को सुबह व शाम के समय हल्का व कहीं मध्यम कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा और धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. लखनऊ में भी पश्चिमी हवाओं के कम होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग 1 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहे हैं. रात के समय ठंडक में इजाफा हुआ है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि आने वाले 5 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.

यूपी में कौन सा जिला रहा सबसे ठंडा:गुरुवार को उत्तर प्रदेश का मेरठ सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, सबसे अधिक अधिकतम तापमान बहराइच जिले में 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.

ये भी पढ़ेंःयूपी का कोहरा मैप देखिए: 27 जिलों में अलर्ट, कोहरे में छिपा ताजमहल, आज आपके जिले में कैसा रहेगा सर्दी का मिजाज जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details