लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में इन दोनों भीषण गर्मी पड़ रही है. 30 से अधिक जिलों में हीट वेव की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है. इनमें से कुछ जिलों में रेड और औरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भीषण गर्मी से उत्तर प्रदेश में आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. भीषण गर्मी के कारण बिजली सप्लाई भी बाधित होने लगी है. झांसी में तापमान करीब 48 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यूपी में गर्मी राजस्थान की तरह पड़ रही है. बता दें कि राजस्थान में इस वक्त पारा 50 डिग्री के पार पहुंच चुका है. यहां भीषण गर्मी में बालू पर पापड़ सेंकने का वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ ऐसी ही हालत यूपी की भी हो रही है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अभी 29 मई तक उत्तर प्रदेश में पड रही भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. 30 मई को पश्चिमी विक्षोंभ तथा पूर्वी हवाओं के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने के कारण भीषण गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो 21 जून के बाद मानसून पूरी तरह से सक्रिय होगा.
बीते 24 घंटे में गर्मी से बेहाल ये टॉप 10 जिले
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसके अलावा कानपुर देहात में अधिकतम तापमान 46, हरदोई में 44, कानपुर में 44, इटावा में 44, प्रयागराज में 44, फतेहपुर में 44, सुल्तानपुर में 44, उरई में 45, आगरा में 47, लखनऊ में 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
आज इन जिलों में लूट का अलर्ट
गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास.
इन जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट
कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, हापुर, बुलंदशहर, एटा, मैनपुरी, औरैया एवं आसपास.
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, मेरठ एवं आसपास.
इन जिलों की रातें बेहद गर्म रहेंगी
फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास.
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
लखनऊःराजधानी लखनऊ में रविवार को आसमान सुबह से साफ रहे तेज धूप खिली अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. रात का तापमान अधिक होने के कारण राजधानी लखनऊ में उष्ण रात वाली कंडीशन बनी रही.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया क्योंकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आगामी 3 दिनों तक हीट वेव कंडीशन जारी रहेगी कुछ इलाकों उष्ण रात वाली कंडीशन भी बनी रहेगी. 30 में को उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने से पूर्वी उत्तर प्रदेश वासियों को भीषण गर्मी से हल्की राहत मिलने की संभावना है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार शुष्क बना रहेगा.
ये भी पढ़ेंः IPL विनर और रनरअप टीमों पर दौलत की बारिश, जानिए किसे कितना मिला इनाम; रातों-रात कितने खिलाड़ी बने करोड़पति और लखपति?
ये भी पढ़ेंः EVM से भरा ट्रक स्ट्रांगरूम के सामने देख भड़के सपाइयों का हंगामा; बोले- गड़बड़ी की साजिश; यहां कृपाशंकर-श्याम-कुशवाहा में कड़ी टक्कर