लखनऊ :उत्तर प्रदेश में सुबह-शाम के वक्त घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को भी सुबह-शाम प्रदेश के तराई वाले इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम न्यूनतम तापमान में आने वाले 5 दिनों तक कोई विशेष बदलाव नहीं होने के आसार हैं.
24 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट:देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में घने कोहरे का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
कम तापमान वाले 10 जिले :मेरठ में न्यूनतम पारा 8.2 डिग्री सेल्सियस, बिजनौर 9 डिग्री, बरेली 9.7,अमेठी 8.4 अयोध्या 8, सोनभद्र 9.5, बाराबंकी 10, कानपुर 11, इटावा 10, मुजफ्फरनगर में 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
लखनऊ में सुबह-शाम छाएगा कोहरा:राजधानी में शनिवार को सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. गुनगुनी धूप खिली. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को भी सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में धूप खिलेगी अधिकतम न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.
अयोध्या सबसे ठंडा :शनिवार को उत्तर प्रदेश का अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसके अलावा उरई जिला लगातार सबसे गर्म जिला बना हुआ है. जहां पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. सुबह-शाम के समय ज्यादातर इलाकों में हल्का कोहरा पढ़ने के साथ ही तराई वाले इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. आने वाले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें : यूपी के 25 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; अयोध्या रहा सबसे ज्यादा ठंडा, जानिए मौसम का हाल