उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में किसानों पर आफत का अलर्ट: 13-14 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, फसलों को हो सकता है नुकसान - up today weather

यूपी में एक बार फिर से बारिश की संभावना जताई गई है. चलिए जानते हैं मौसम के बारे में.

ेो्ि
ोे्ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 8:51 AM IST

Updated : Mar 11, 2024, 11:45 AM IST

लखनऊः मार्च माह में कई पश्चिमी बिच्छोभ सक्रिय हुए हैं जिनसे मौसम में परिवर्तन हो रहा है. पिछले कुछ दिनों पहले पश्चिमी विछोभ की वजह से उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश ओलावृष्टि व तेज हवाएं चली थी, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. आम लोगों को भी खासी परेशानी हुई थी. अब 12 मार्च को फिर एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है. इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में 13 और 14 मार्च को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मार्च माह में अभी और पश्चिमी विछोभ सक्रिय होंगे, इससे मौसम बनता-बिगड़ता रहेगा. ऐसे में प्रदेश के किसानों और खेतों में खड़ी फसलों पर संकट बना हुआ है. मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक फिलहाल हल्की ठंडी बरकरार रहेगी, लेकिन अप्रैल से भीषण गर्मी शुरू होगी.

इसी क्रम में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहेगा. रविवार को आगरा सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, बिजनौर में सबसे कम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आने वाले 24 घंटे में मौसम शुष्क बना रहेगा बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.


प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊःराजधानी लखनऊ में रवि को मौसम शुष्क रहा कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चली अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.


वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.


प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.

मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 31डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.


मौसम वैज्ञानिक डॉ अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 12 मार्च से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 13 व 14 मार्च को कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अधिकतम न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी.


ये भी पढे़ंः अब पटना से 15 मिनट पहले लखनऊ पहुंचेगी वंदे भारत, चारबाग की जगह गोमती नगर रेलवे स्टेशन से होगा संचालन

Last Updated : Mar 11, 2024, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details