लखनऊः उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन में आसमान साफ है. धूप खिलने से अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है जिससे दिन में ठंडक का असर बिल्कुल समाप्त हो गया है. वही रात के समय में भी पारे में वृद्धि होने के कारण प्रदेशवासियों को ठंडक से राहत मिली है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 17 फरवरी को सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ का असर हिमालय क्षेत्र पर पड़ेगा जिससे उत्तर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. वहीं न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. मौसम धीरे-धीरे शीत रितु से शरद ऋतु की ओर बढ़ रहा है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कानपुर देहात में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वही सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर में 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊःराजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह के समय बेहद घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता लगभग 200 मी हो गई घने कोहरे के कारण यातायात साधनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई उड़ाने काफी विलंबित रहीं तथा सड़क मार्ग पर चलने वाले वाहन रेंग रेंग कर चलने को मजबूर दिखे. दिन में आसमान साफ रहा तेज धूप खिली अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को सुबह के समय हल्की धुन्ध छाई रहेगी दिन में आसमान साफ रहेंगे। अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से है.
गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ:मेरठ में अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा:आगरा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी. वहीं, न्यूनतम तापमान में एक दो डिग्री सेल्सियस की कमी होगी. पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तीन दिन बाद गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
लखनऊ से खराब मौसम के चलते फ्लाइट डायवर्ट
लखनऊ में गुरुवार सुबह अचानक पड़े घने कोहरे और धुंध की वजह से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर दृश्यता कम हो गई. इसके कारण रियाद से सुबह 8:05 बजे लखनऊ आने वाली फ्लायनास की उड़ान (एक्स वाई 333) नागपुर के लिए डायवर्ट कर दी गई. इसके अलावा दिल्ली से सुबह 9 बजे लखनऊ आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई 2107) करीब सवा 3 घंटा देरी से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची. इसी तरह नागपुर से सुबह 9:10 बजे लखनऊ आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई 7467) 2 घंटा देरी से लखनऊ पहुंची. इंदौर से सुबह 10:05 बजे लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान डेढ़ घंटा विलंब रही.