उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में तूफानी कहर: आसमान से बरसे ओलों से फसलों को भारी नुकसान, आज भी कई जिलों में आंधी-बारिश की संभावना - up today weather - UP TODAY WEATHER

यूपी में शनिवार को आसमान से कई जगह ओले गिरे.इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ. मौसम विज्ञािनयों ने आज भी कई जिलों में तूफानी बारिश की संभावना जताई है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 8:14 AM IST

Updated : Apr 14, 2024, 8:51 AM IST

लखनऊः पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से उत्तर प्रदेश में आज कई स्थानों पर आंधी चलने के साथ ही वर्षा होने तथा ओलावृष्टि और बिजली चमकने की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है. ओले की चेतावनी आम बागबानों तथा अन्य किसानों के लिए हानिकारक है. ओलावृष्टि होने से फसलों को काफी अधिक नुकसान पहुंचेगा. साथ ही साथ तेज रफ्तार हवा चलने में बारिश होने से भी गेहूं के किसानों को काफी नुकसान होने की संभावना है. तेज झोकेदार हवाओं (40-50 किमी./घंटा) के साथ मेघ गर्जन एवं वज्रपात व ओले गिरने की संभावना निम्न क्षेत्रों में हैं.

इन जिलों में ओलावृष्टि की संभावना
सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर, बाघपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, जालौन, झांसी, ललितपुर एवं आस पास के क्षेत्र.

यहां चलेंगी तेज हवाएं व बिजली गिरने की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, संत रविदास नगर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, कासगंज, एटा, मैनपुरी, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, संभल, बदायूँ, महोबा एवं आस पास के क्षेत्र.

यहां बिजली चमकने की संभावना
चंदौली, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ एवं आस पास के क्षेत्र.


पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में 3. 8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई तथा आसपास के इलाकों में तेज रफ्तार हवा चलने के साथ ही बादल छाए रहे. बहराइच जिला सबसे अधिक गर्म रहा जहां पर अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं. सबसे कम न्यूनतम तापमान मेरठ में 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

ये भी पढ़ेंः यूपी में तूफानी बरसात, बिजली गिरने से महिला की मौत; अगले तीन दिन भी गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट


लखनऊःराजधानी लखनऊ में शनिवार को आसमान साफ रहे तेज धूप निकली वहीं कुछ स्थानों पर बादलों की भी आवाजाही रहने से अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 37डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.




मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आज गरज चमक के साथ बारिश तथा तेज रफ्तार हवाओं के चलने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है. 15 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में मौसम फिर शुष्क हो जाएगा.

दिल्ली में खराब मौसम की वजह से वाराणसी में उतरा विमान
वाराणसी के बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट पर गुवाहाटी से दिल्ली जा रहा है एयर इंडिया का एक्सप्रेस विमान दिल्ली में खराब मौसम की वजह से शनिवार को वाराणसी में उतरा. इसके बाद विमान डायवर्ट होकर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा और लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद विमान में सवार यात्रियों को वाराणसी में रोका गया. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्देशक पुनीत गुप्ता का कहना है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार को मौसम खराब होने के कारण डाइवर्ट किए गए विमान को यहां पर लैंड किया गया. शाम तक मौसम ठीक ना होने की स्थिति में विमान को निरस्त कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : सूरज की किरणें पड़ते ही मणि जैसा दमक उठा रामलला का मस्तक, रामनवमी पर भक्त कर सकेंगे अद्भुत दर्शन

ये भी पढ़ेंः यूपी में चौथा मोर्चा! 'आजाद' को 'स्वामी' ने दिया समर्थन; बोले- चंद्रशेखर युवा क्रांतिकारी नेता, बेरोजगारी का मुद्दा उठाएंगे

Last Updated : Apr 14, 2024, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details