लखनऊः उत्तर प्रदेश में अभी भी कड़ाके की ठंडक पड़ रही है. सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया हुआ है.इसके कारण दिन में भी ठंडक से ज्यादा राहत नहीं मिल पा रही है. उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. वहीं, शीत लहर से ज्यादातर जिलों में निजात मिली है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 31 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में कोहरे और कोल्ड डे का असर रहेगा. 1 फरवरी से हल्की बूंदाबांदी होने के बाद घने कोहरे से निजात मिलने की संभावना है. वहीं, मौसम साफ होने पर धीरे-धीरे कोल्ड डे की स्थिति से भी निजात मिलेगी. बीते 24 घंटे में गोरखपुर जिला सबसे अधिक ठंडा रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में घने कोहरे की संभावना है.
इन जिलों में हल्के कोहरे का अलर्ट
जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुर, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में मध्यम कोहरे की संभावना है.
इन जिलों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत एवं आसपास इलाकों में तीव्र शीत दिन होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊःराजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. धूप खिलने से लखनऊ वासियों को सर्दी से राहत का अहसास हुआ. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. कोल्ड डे कंडीशन कुछ इलाकों में बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 5डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 13डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आगामी 48 घंटे तक कुछ इलाकों में घना कोहरा तथा कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. मौसम शुष्क बना रहेगा. पश्चिमी विछोभ के सक्रिय होने से 1 फरवरी से मौसम में परिवर्तन होगा बूंदाबांदी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः रामलला के प्रति भक्तों की दीवानगी, 6 दिन में ही 18 लाख से अधिक लोगों ने किए दर्शन
31 जनवरी तक यूपी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, फरवरी में बूंदाबांदी के आसार, गोरखपुर सबसे ठंडा - यूपी का आज का मौसम
31 जनवरी तक यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. एक फरवरी से बूंदाबांदी की संभावना है. चलिए जानते हैं बीते 24 घंटों में कैसा रहा मौसम का हाल.
etv bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 29, 2024, 8:42 AM IST