उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौसम अलर्ट: यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश, 40 डिग्री पार हुआ पारा - UP today weather - UP TODAY WEATHER

यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश हुई है. वहीं, कई जिलों में गर्मी भी बढ़ने लगी है. चलिए जानते हैं यूपी के मौसम का हाल.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 9:22 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश तापमान दिन प्रतिदिन वृद्धि दर्ज की जा रही है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच चुका वही है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 4 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रिकॉर्ड किया गया. मार्च की शुरुआती माह में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में नमी बरकरार रही और पारे में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई जिसके कारण मार्च के 3 सप्ताह तक उत्तर प्रदेश में सुबह-शाम ठंड का मौसम बना रहा. वहीं, मार्च के अंतिम सप्ताह से अचानक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश भी हुई लेकिन यह बारिश भी गर्मी से निजात नहीं दिला सकी. वहीं, पूर्व उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर बिल्कुल नहीं पड़ा जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादा गर्मी पड़ रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 3 अप्रैल को एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो कि हिमालय पर्वत के क्षेत्र को प्रभावित करेगा.


इन जिलों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 0.3 मिलीमीटर के सापेक्ष 0.3 मिमी रिकॉर्ड की गई पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कहीं भी बारिश नहीं हुई वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 0.4 मिली मीटर के सापेक्ष 0.7 मिमी रिकॉर्ड की गई. पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 3 मिलीमीटर, बिजनौर में 4, जालौन में 0. 8, झांसी में 0.5, ललितपुर में 4, महोबा में 1.6, सहारनपुर में 2.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.

मार्च माह में सामान्य से 85% अधिक हुई बारिश
उत्तर प्रदेश में 1 मार्च 2024 से लेकर 30 मार्च 2024 तक अनुमान बारिश 8.5 के सापेक्ष 15.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की समान्य से 85% अधिक है.

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा जहां पर अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, फर्रुखाबाद जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. प्रयागराज के अलावा लखनऊ में अधिकतम तापमान 37, कानपुर देहात में 38, वाराणसी में 40, सोनभद्र में 37, बहराइच में 37, सुल्तानपुर में 39, रायबरेली में 38, झांसी में 40, उरई में 37, हमीरपुर में 37, आगरा में 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊःलखनऊ राजधानी लखनऊ में शनिवार को आसमान साफ रहा. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस है वही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.


प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान लगभग 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.



मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा तीन-चार दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा के तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी। 3 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिससे मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details