यूपी में लू का लॉकडाउन: 49 डिग्री में झुलसा आगरा, झांसी 132 साल में सबसे गर्म; फुंक रहे ट्रांसफार्मर, रेल पटरियां टेढ़ी - up weather today - UP WEATHER TODAY
पूरा उत्तर प्रदेश आजकल 49 डिग्री सेल्सियस में झुलस रहा है. 40 साल का रिकॉर्ड टूट गया. भीषण गर्मी और लू से लोग मर रहे, आगजनी की घटनाएं हो रहीं, ट्रांसफार्मर फुंक रहे और यहां तक कि रेल पटरियां टेढ़ी हो गईं. झांसी लगातार सबसे गर्म शहर बना हुआ है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है, लोग घरों में कैद हैं.(Up Heat Wave Lockdown)
लखनऊ में ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए लगाए गए कूलर. (photo credit: x)
लखनऊःगर्मी पूरे उत्तर प्रदेश में आजकल कहर बरपा रही है.भीषण गर्मी और लू ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पारा 49 डिग्री सेल्सियस के पहुंच गया. पशु-पक्षी, इंसान हर कोई बेहाल है. लोग मर रहे, आगजनी की घटनाएं हो रहीं। बिजली ट्रांसफार्मर फुंक रहे और यहां तक कि रेल पटरियां टेढ़ी हो गईं. झांसी लगातार सबसे गर्म शहर बना हुआ है. कई शहरों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा है, लोग अपने घरों में कैद रह रहे हैं.
इस सीजन मंगलवार को आगरा में 26 साल बाद पारा 49.3 डिग्री तक पहुंच गया, इससे पहले आगरा में 27 मई 1998 में अधिकत्तम तापमान 48.6 डिग्री पहुंचा था. झांसी में सोमवार को अधिकतम तापमान 48.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि इससे पहले सन 1892 में अधिकतम तापमान 48.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. ऐसा तापमान 132 साल बाद आया है. झांसी सोमवार को देश का पांचवां सबसे गर्म जिला रहा.
वहीं, लखनऊ में भी मई माह का 5 साल पहले 2019 में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड रहा था. सोमवार को अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. लखनऊ में गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर को उड़ने से बचाने के लिए कूलर लगाने पड़ गए हैं. दोपहर में लखनऊ की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. वहीं लखनऊ के पास के ही एक रेलवे स्टेशन में रेल पटरियों के गर्मी के चलते टेढ़े होने का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत किसी भी वायरल फोटो और ट्वीट की पुष्टि नहीं करता है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है. साथ ही प्रदेश के 54 शहरों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है जबकि 12 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है.
27 मई को देश के टॉप 5 सबसे गर्म जिले
फलोदी (राजस्थान)
49.4 डिग्री सेल्सियस
मुंगेशपुर (दिल्ली)
48.8
निवारी (मध्यप्रदेश)
48.7
भटिंडा (पंजाब)
48.4
झांसी (यूपी)
48.1
इन इलाकों में चली भीषण लू:उत्तर प्रदेश के हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गोरखपुर, बहराइच, झांसी, उरई, हमीरपुर, आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर जिले भयंकर लू(हीट वेव कंडीशन) की चपेट में हैं.
आज इन जिलों में लू का अलर्ट:गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर एवं आस पास के क्षेत्र ।
लखनऊ की सड़कों पर दोपहर में पसरा सन्नाटा. (photo credit: x)
इन जिलों में लू के साथ तपिश भी:बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रवि दास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, हापुर, बुलंदशहर, एटा, मैनपुरी, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास के क्षेत्र।
इन जिलों में भी तापमान रहेगा गर्म:प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, मेरठ, कासगंज एवं आस पास के क्षेत्र.
इन जिलों में रातें होंगी गर्म:कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आस पास के क्षेत्र.
लखनऊ में ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए लगाए गए कूलर. (photo credit: x)
यूपी के प्रमुख शहरों के तापमान (up weather today)
राजधानी लखनऊ(lucknow temperature today):में सोमवार को आसमान सुबह से साफ रहे तेज धूप खिली अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. रात का तापमान अधिक होने के कारण राजधानी लखनऊ में उष्ण रात वाली कंडीशन बनी रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
लखनऊ में ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए लगाए गए कूलर. (photo credit: x)
कानपुर नगर (kanpur temperature today):कानपुर नगर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर (Gorakhpur temperature today): गोरखपुर में मंगलवार को पारा 44 डिग्री के पार रहा. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं प्रचंड गर्मी से बचने के लिए लोग उल जलूल हरकतें करते भी दिखाई दे रहे हैं. गोरखपुर शहर में 44 डिग्री तापमान में खुद को बचाने के लिए एक युवा ने अपनी बाइक में एक बड़ी सी छतरी लगा रखी है. प्रखर श्रीवास्तव नाम के युवक ने छतरी को बाईक की हैंडल से बांध रखा था. प्रखर का कहना था कि मैंने यह बेंगलुरु में देखा था उसी से प्रेरित था. इसका फायदा यह है कि बाइक चलाने वाला और पीछे बैठे दोनों सवारों को गर्मी से सुरक्षा मिल रही है.
गर्मी से बचने के लिए लोग कर रहे उल जलूल हरकतें (Photo Credit ETV BHARAT)
वाराणसी (Varanasi temperature today):वाराणसी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया क्योंकि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
बनारस के घाटों पर पसरा सन्नाटा (Photo Credit ETV BHARAT)
प्रयागराज (prayagraj temperature today):प्रयागराज में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ (Meerut temperature today):मेरठ में सोमवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य सिर्फ दो डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा (agra temperature today):आगरा में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 49.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. लू और भीषण गर्मी की वजह से आगरा में लोगों की जान जा रही है. मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने आने वाले पर्यटकों की तबीयत भी हर दिन बिगड़ रही है. आए दिन पर्यटक ताजमहल परिसर में बेहोश हो रहे हैं. पर्यटकों की परेशानी और ताजनगरी के बेहतर छवि को लेकर आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन ने ताजमहल और अन्य स्मारकों पर आने वाले पर्यटकों को छाता और ठंडा पानी उपलब्ध कराने की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से की मांग की है. लेकिन इस बारे में एएसआई अधिकारियों की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन अध्यक्ष पूरन डावर का कहना है कि, जापान के क्योटो ही नहीं, इटली में वेटिकल सिटी और कोलोसियम में, फ्लोरेंस, चीन में ग्रेट वॉल ऑफ चाइना और थाईलैंड में ग्रैंड पैलेस में ठंडा पानी और छाता उपलब्ध कराया जाता है.
ताजमहल में गर्मी से बचने के लिए पर्यटक कर रहे छातों का इस्तेमाल (Photo Credit ETV BHARAT)
बारिश कब होगी? (barish kab hogi?)
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सितम जारी रहेगा. पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथी 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी. जो की दिन में बेहद गर्म होने के कारण लू में बदलने की संभावना है. 30 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.