उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मानसून पकड़ेगा स्पीड : यूपी के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, अगले दो दिन तेज बारिश की संभावना, जानिए मौसम का हाल - up weather news - UP WEATHER NEWS

मानसून की रफ्तार अब थोड़ी धीमी पड़ी है. यूपी में बुधवार को दस जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेन अलर्ट जारी किया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

up-weather-monsoon-latest-update-rain-alert-in-10-districts-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-alert-for-2024-09-04-uttar-pradesh-news
मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 9:34 AM IST

Updated : Sep 5, 2024, 10:26 AM IST

लखनऊः यूपी में बीते 48 घंटों की तुलना में मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है. पूर्वी और पश्चिमी में अब हल्की बारिश रिकार्ड की गई है. मौसम विभाग ने भी यूपी के दस जिलों के लिए हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 5 सितंबर से मानसून एक बार फिर से तेज रफ्तार पकड़ सकता है. प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग का अलर्ट:मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 5 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिम में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 5 और 6 सितंबर को प्रदेश में बारिश हो सकती है. हालांकि चार सितंबर को यूपी में बारिश की रफ्तार बीते दो दिनों की तुलना में धीमी ही रहेगी. दस जिलों में ही हल्की बारिश की संभावना है.

4 सितंबर को जिलों में रेन अलर्ट:रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, महोबा, झांसी, ललितपुर जिले में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इनके अलावा लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, तथा उनके आसपास भी हल्की बौछारें पड़ सकती हैं.

यूपी में 3 सितंबर को हुई बारिश. (photo credit: etv bharat gfx)




बीते 24 घंटे में बारिश: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अनुमान बारिश 6.5 के सापेक्ष 0.5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 93% कम है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.01 के सापेक्ष 0.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 97% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 5.6 के सापेक्ष 0.8 मिमी रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 85% कम है.

अब तक का मौसम अपडेट. (photo credit: etv bharat gfx)

अब तक हुई बारिश पर एक नजरःउत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 614 के सापेक्ष 529 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 14% कम है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 649 के सापेक्ष 555 मिमी रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 14% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 564 के सापेक्ष 491 मिमी रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 13% कम है.


लखनऊ का मौसमः राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मुख्यतः आसमान साफ रहा. तेज धूप खिली बीच-बीच में बादलों की आवाजाही भी जारी रही लेकिन मंगलवार को लखनऊ में बारिश नहीं हुई. अधिकतम तापमान में सोमवार के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.



बीते 24 घंटे में सबसे गर्म जिला:मंगलवार को उत्तर प्रदेश का बस्ती सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. बस्ती के अलावा प्रयागराज जिले में भी 36.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया पिछले 48 घंटे के दौरान बारिश कम होने से अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है.

मौसम विज्ञानी बोले: मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आज मानसूनी गतिविधियां धीमी रहेंगी. पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुए निम्न दबाव के क्षेत्र का असर समाप्त होने से पिछले 24 घंटे में मानसूनी गतिविधियां कम हुई है. वही कल से फिर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहा है जिसके प्रभाव से 48 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.


ये भी पढ़ेंः अब योगी सरकार 2.44 लाख कर्मचारियों की नहीं रोकेगी सैलरी, फैसला लिया वापस

ये भी पढ़ेंः यूपी का मोस्ट वांटेड भेड़िया: योगी सरकार की 60 टीमें, 5 जिलों के अफसर-पुलिस, फिर भी एक के बाद एक शिकार कर रहा आदमखोर

Last Updated : Sep 5, 2024, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details