लखनऊःयूपी में कोहरे के सितम की शुरुआत हो चुकी है. खासकर पूर्वी यूपी के ज्यादातर ग्रामीणों इलाकों में सुबह कोहरे की चादर नजर आ रही है. वहीं. पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों के साथ ही तराई के इलाकों में भी कोहरे की एंट्री हो चुकी है. इसी के साथ कई जिलों में रात को सर्दी बढ़ गई है. मौसम विज्ञानियों ने संभावना जताई है कि 15 नवंबर के बाद से प्रदेश में सर्दी में इजाफा होगा. फिलहाल तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.
कोल्ड डे में बढ़ सकती सर्दीःबीबीएयू लखनऊ के प्रोफेसर नवीन अरोड़ा ने बताया कि मानसून देर से आने तथा उत्तर प्रदेश में देर तक रहने के कारण इस बार ठंडक भी देर से आएगी. धीरे-धीरे मौसम अपने पूर्व समय पर ना आकर आगे पीछे हो रहा है जिसका प्रमुख कारण प्रकृति से छेड़छाड़ वह जलवायु परिवर्तन से है जहां लगातार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जा रही है. वहीं एयर कंडीशन का उपयोग बढ़ता जा रहा है जिससे लगातार वातावरण पर प्रभाव पड़ रहा है. जलवायु परिवर्तन होने के कारण अब एकदम से ज्यादा बारिश ज्यादा गर्मी, तथा ज्यादा ठंडक पड़ रही है जिस तरह एक ही दिन में मूसलाधार बारिश तथा भीषण गर्मी पड़ी है इस तरह इस बार कुछ दिनों तक अत्यधिक ठंडक पड़ सकती है.
लखनऊ के मौसम पर एक नजर:राजधानी लखनऊ में गुरुवार को सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्की धुंध छाई रही. वहीं, दिन में आसमान साफ रहा. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. लखनऊ में दिन व रात का तापमान सामान्य से अधिक होने के चलते दिन के समय हल्की गर्मी तो रात में भी हल्की ठंडक पड़ रही है. इसकी वजह से सर्दी जुकाम के मरीजों में भी वृद्धि हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
प्रयागराज सबसे गर्म:गुरुवार को उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा जहां पर अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 16.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञानी क्या बोले: मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह के समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई भाग में एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थान पर हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.
यूपी में अभी कोहरा ही, क्या सर्दी लेट होगी या मौसम पलटी मारेगा, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ? - UP WEATHER NEWS
UP Weather Latest Update: पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में भी कोहरे और धुंध की संभावना. मौसम विभाग ने तराई क्षेत्रों को लेकर भी जताई संभावना.
यूपी में अब कोहरे का सितम शुरू हो गया है. (photo credit: etv bharat archive)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 8, 2024, 10:02 AM IST
|Updated : Nov 8, 2024, 11:43 AM IST
Last Updated : Nov 8, 2024, 11:43 AM IST