लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से मानसून कम सक्रिय होने की वजह से अनुमान से कम बारिश हो रही है. जिसके चलते अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि होने के साथ ही तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को 18 जिलों में भारी बारिश तथा 60 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना.
इन जिलों में होगी भारी बारिश:कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना:बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, एसआर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
उत्तर प्रदेश में अब तक 6 प्रतिशत अधिक हुई बारिश:पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 9.4 के सापेक्ष 0.8 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 92% कम है. वहीं एक जून से 16 जुलाई तक अनुमानित बारिश 229.4 के सापेक्ष 243.4 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 6% अधिक है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश में अब तक 2 प्रतिशत अधिक हुई बारिश:पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अनुमानित बारिश 10.5 के सापेक्ष 0.2 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 99% कम है. वहीं 1 जून से 16 जुलाई तक अनुमानित बारिश 254 मिमी के सापेक्ष 258.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 2 प्रतिशत अधिक है.