लखनऊ :यूपी में मौसम पूरी तरह करवट ले चुका है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण यह बदलाव आया है. 24 दिसंबर को कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई थी. इससे ठंडक में इजाफा हो गया था. वहीं 25 और 26 दिसंबर को सुबह-शाम कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. दिन व रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. वहीं अब मौसम विभाग की ओर से आज से 48 घंटे तक 50 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने, बिजली और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है. मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, बिजनौर, लखनऊ और हापुड़ समेत कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है. आगामी दिनों में तापमान में गिरावट आने का अनुमान है. इससे नए साल 2025 की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हो सकती है.
मेरठ में दिन निकलते ही शुरू हुई बारिश : मेरठ समेत वेस्ट यूपी के अन्य कई जिलों में दिन निकलते ही तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. लोग सर्दी से बचाव के लिए जैकेट पहने नजर आए. हापुड़ और बुलंदशहर में भी बारिश हो रही है. बारिश से तापमान में गिरावट आने के साथ ठंडक में भी इजाफा होने का अनुमान है.
इन जिलों में ओले गिरने की संभावना :मौसम विभाग की ओर से आज और कल बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, बरेली, संभल एवं आसपास इलाकों में ओले गिरने की संभावना है.
इन जिलों में गिरेगी बिजली, बादल भी गरजेंगे :फर्रखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मौसम विभाग की ओर से बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
इन शहरों में चलेंगी झोंकेदार हवाएं :फर्रखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में आज और कल 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है.