लखनऊः यूपी में सर्दी के साथ ही कोहरे का सितम भी तेज हो गया है. यूपी के ज्यादातर जिले अब कोहरे की जद में हैं. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बुधवार को यूपी के 42 जिलों में कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही आने वाले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो 25 नवंबर के बाद सर्दी और बढ़ सकती है.
हमीरपुर की सड़कों पर दूर-दूर तक छाई कोहने की घनी चादर. (photo credit: etv bharat)
हमीरपुर में घना कोहरा:हमीरपुर में सुबह घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे के चलते वाहनों के आवगमन में कठिनाई हुई. इस सर्दी के मौसम में पहली बार हमीरपुर में ऐसा घना छाया.
यूपी में अब कोहरे का कहर तेज. (photo credit: etv bharat)
यूपी के आज टॉप न्यूनतम तापमान वाले 6 जिले
सहारनपुर
11 डिग्री सेल्सियस
इटावा
13 डिग्री सेल्सियस
बागपत
14 डिग्री सेल्सियस
ग्रेटर नोएडा
14 डिग्री सेल्सियस
गाजियाबाद
14 डिग्री सेल्सियस
मेरठ
14 डिग्री सेल्सियस
(न्यूनतम तापमान 19 नवंबर को सुबह 6.19 बजे का)
लखनऊ की सड़कों पर सुबह नजर आया कोहरा. (photo credit: etv bharat)
लखनऊ के मौसम पर एक नजर (Lucknow Weather):राजधानी लखनऊ में सोमवार को मौसम शुष्क बना रहा. सुबह के समय कही कही धुंध व कोहरा छाया रहा. दिन में तेज धूप निकली अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा व धुंध छाई रहेगी मुख्यतया आसमान साफ रहेंगे अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बिजनौर फिर सबस ठंडाःसोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर जिले में 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. बिजनौर लगातार तीसरे दिन प्रदेश में सबसे ठंडा जिला रहा.
मौसम विज्ञानी क्या बोलेः मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि सोमवार को पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. मौसम शुष्क बना रहेगा आने वाले 4 दिनो तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.