ETV Bharat / state

AMU में वर्ष 2025-26 का प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित, जानिए क्या है छात्रों के हित में लिया गया फैसला - AMU ENTRANCE EXAM SCHEDULE

ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद अब नहीं भेजने होंगे फॉर्म और डॉक्यूमेंट की कॉपी, एडिट कर सकते हैं अपना प्रवेश परीक्षा फॉर्म

AMU में वर्ष 2025-26 का प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित.
AMU में वर्ष 2025-26 का प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 6:45 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 7:47 PM IST

अलीगढ: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में हर साल हजारों की संख्या में छात्र प्रवेश परीक्षा देने के लिए फॉर्म भरते हैं और अगर आप भी प्रवेश की ख्वाहिश रखते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है. यूनिवर्सिटी कंट्रोलर कार्यालय ने वर्ष 2025- 26 के लिए प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. साथ ही छात्रों के हित में कुछ कार्य किए गए हैं.

एएमयू के कंट्रोलर मुजीब उल्लाह ज़ुबैरी (Video Credit; ETV Bharat)

प्रवेश परीक्षा और ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि

  • बीए की प्रवेश परीक्षा नौ अप्रैल और कक्षा 11, डिप्लोमा इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल को होगी. परीक्षा फॉर्म 31 जनवरी तक भरे जाएंगे. विलंब शुल्क के साथ 7 फरवरी तक फॉर्म भरे जाएंगे. फॉर्म में संशोधन के लिए 8 फरवरी से 11 फरवरी तक विंडो खुली रहेगी.
  • बीए (ऑनर्स) फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, इंटरनेशनल स्टडीज की प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल को होगी. बीएससी (ऑनर्स) कृषि (वित्तविहीन) की प्रवेश परीक्षा 13 अप्रैल को होगी.
  • बीएससी (ऑनर्स) विज्ञान, जीव विज्ञान, बीकॉम, बीए (ऑनर्स) कला, सामाजिक विज्ञान प्रवेश परीक्षा 13 अप्रैल को होगी.
  • बीएससी-डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स की प्रवेश परीक्षा 16 अप्रैल को होगी. बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षा 20 अप्रैल और बीएससी नर्सिंग की 22 अप्रैल को होगी.
  • डिप्लोमा इंजीनियरिंग, सीनियर सेकेंडरी स्कूल विज्ञान, सीनियर सेकेंडरी स्कूल (मानविकी, वाणिज्य) ब्रिज कोर्स की प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल को होगी.

एएमयू के कंट्रोलर मुजीब उल्लाह ज़ुबैरी ने बताया कि पिछले साल छात्रों को हो रही परेशानियों के मध्य नजर इस बार यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों के हित में कुछ काम किए हैं. जिससे छात्रों को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के फॉर्म भरने में आसानी होगी. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फिलहाल 11वीं, डिप्लोमा इंजीनियरिंग और ग्रेजुएशन के प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम को घोषित किया है. अगर छात्रों को विस्तार से एएमयू प्रवेश परीक्षा की तिथि, प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म और इन इनकी फीस के संबंध में विस्तार से जानना है तो वह यूनिवर्सिटी कंट्रोलर की वेबसाइट www.amucontrollerexams.com पर विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं. कंट्रोलर ने बताया यूनिवर्सिटी प्रशासन इस साल कुछ नए कोर्स भी शुरू करने जा रहा है जिसका ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

खास-खास

  • प्रवेश परीक्षाओं में फॉर्म भरने की तारीख 2 से 31 जनवरी तक है.
  • लेट फीस के साथ 7 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
  • 8 से 11 फरवरी तक ऑनलाइन भरे गए फॉर्म में करेक्शन किया जा सकता है.

क्या है छात्रों के हित में

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद अब छात्रों को अपने फॉर्म और डॉक्यूमेंट के प्रिंट आउट यूनिवर्सिटी को भेजने की जरूरत नहीं है.
  • छात्रों द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद भी आखिरी तारीख के अगले 4 दिन तक ऑनलाइन फार्म में अपनी गलतियों को सही कर सकते हैं.
  • कक्षा ग्यारहवीं और डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए एएमयू के सेंटर मल्लपुरम, किशनगंज, मुर्शिदाबाद पर भी प्रवेश परीक्षा केंद्र होगा.

यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका में बंधक अभिषेक का मददगार बना था पाकिस्तानी दोस्त अनवर, एक भाई की तरह रखा ख्याल, वतन वापसी को 45 डॉलर भी दिए - AGRA NEWS

अलीगढ: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में हर साल हजारों की संख्या में छात्र प्रवेश परीक्षा देने के लिए फॉर्म भरते हैं और अगर आप भी प्रवेश की ख्वाहिश रखते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है. यूनिवर्सिटी कंट्रोलर कार्यालय ने वर्ष 2025- 26 के लिए प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. साथ ही छात्रों के हित में कुछ कार्य किए गए हैं.

एएमयू के कंट्रोलर मुजीब उल्लाह ज़ुबैरी (Video Credit; ETV Bharat)

प्रवेश परीक्षा और ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि

  • बीए की प्रवेश परीक्षा नौ अप्रैल और कक्षा 11, डिप्लोमा इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल को होगी. परीक्षा फॉर्म 31 जनवरी तक भरे जाएंगे. विलंब शुल्क के साथ 7 फरवरी तक फॉर्म भरे जाएंगे. फॉर्म में संशोधन के लिए 8 फरवरी से 11 फरवरी तक विंडो खुली रहेगी.
  • बीए (ऑनर्स) फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, इंटरनेशनल स्टडीज की प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल को होगी. बीएससी (ऑनर्स) कृषि (वित्तविहीन) की प्रवेश परीक्षा 13 अप्रैल को होगी.
  • बीएससी (ऑनर्स) विज्ञान, जीव विज्ञान, बीकॉम, बीए (ऑनर्स) कला, सामाजिक विज्ञान प्रवेश परीक्षा 13 अप्रैल को होगी.
  • बीएससी-डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स की प्रवेश परीक्षा 16 अप्रैल को होगी. बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षा 20 अप्रैल और बीएससी नर्सिंग की 22 अप्रैल को होगी.
  • डिप्लोमा इंजीनियरिंग, सीनियर सेकेंडरी स्कूल विज्ञान, सीनियर सेकेंडरी स्कूल (मानविकी, वाणिज्य) ब्रिज कोर्स की प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल को होगी.

एएमयू के कंट्रोलर मुजीब उल्लाह ज़ुबैरी ने बताया कि पिछले साल छात्रों को हो रही परेशानियों के मध्य नजर इस बार यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों के हित में कुछ काम किए हैं. जिससे छात्रों को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के फॉर्म भरने में आसानी होगी. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फिलहाल 11वीं, डिप्लोमा इंजीनियरिंग और ग्रेजुएशन के प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम को घोषित किया है. अगर छात्रों को विस्तार से एएमयू प्रवेश परीक्षा की तिथि, प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म और इन इनकी फीस के संबंध में विस्तार से जानना है तो वह यूनिवर्सिटी कंट्रोलर की वेबसाइट www.amucontrollerexams.com पर विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं. कंट्रोलर ने बताया यूनिवर्सिटी प्रशासन इस साल कुछ नए कोर्स भी शुरू करने जा रहा है जिसका ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

खास-खास

  • प्रवेश परीक्षाओं में फॉर्म भरने की तारीख 2 से 31 जनवरी तक है.
  • लेट फीस के साथ 7 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
  • 8 से 11 फरवरी तक ऑनलाइन भरे गए फॉर्म में करेक्शन किया जा सकता है.

क्या है छात्रों के हित में

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद अब छात्रों को अपने फॉर्म और डॉक्यूमेंट के प्रिंट आउट यूनिवर्सिटी को भेजने की जरूरत नहीं है.
  • छात्रों द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद भी आखिरी तारीख के अगले 4 दिन तक ऑनलाइन फार्म में अपनी गलतियों को सही कर सकते हैं.
  • कक्षा ग्यारहवीं और डिप्लोमा इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए एएमयू के सेंटर मल्लपुरम, किशनगंज, मुर्शिदाबाद पर भी प्रवेश परीक्षा केंद्र होगा.

यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका में बंधक अभिषेक का मददगार बना था पाकिस्तानी दोस्त अनवर, एक भाई की तरह रखा ख्याल, वतन वापसी को 45 डॉलर भी दिए - AGRA NEWS

Last Updated : Jan 3, 2025, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.