यूपी में पछुवा हवाओं ने झकझोरा; 12 डिग्री तक लुढ़का पारा, बिजनौर सबसे ठंडा, 25 के बाद और गिरेगा तापमान - UP WEATHER
UP WEATHER NEWS UPDATES: उत्तर प्रदेश में कोहरे के सितम के बीच सर्दी बढ़ने लगी है. मौसम एक्सपर्ट्स ने इसके और गहराने का अनुमान जताया है. यही नहीं नवंबर के आखिर तक ठंडक भी तेवर दिखाने लगेगी. पारा 2-3 डिग्री सेल्सियस और नीचे आएगा.
यूपी में सर्दी और कोहरे का कहर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. (photo credit: etv bharat)
लखनऊः यूपी में सर्दी और कोहरे का सितम धीरे-धीरे बढ़ रहा है. यूपी के कई जिलों में सुबह और रात कोहरे की घनी चादर छाने लगी है. हालांकि दिन में धूप की वजह से अभी सर्दी का प्रभाव बढ़ नहीं पा रहा है. मौसम विज्ञानियों की माने तो इस महीने के अंतिम सप्ताह यानी 25 नवंबर के बाद सर्दी में तेजी से इजाफा हो सकता है. खासकर घना कोहरा बढ़ सकता और न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है.
दो डिग्री सेल्सियस गिर सकता है पाराः मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि पूर्वी हवाओं में कमी आने से आसमान साफ हुआ है जिससे रात के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक कमी आएगी. उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रही है जिससे भी तापमान में और कमी आएगी और सर्दी में इजाफा होगा. तापमान में कमी होने के बावजूद अभी भी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलो का अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. इसकी वजह से नवम्बर माह में भी ज्यादा ठण्डक का अहसास नहीं हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार नवम्बर के अन्तिम सप्ताह में सर्दी में इजाफा हो सकता है.
यूपी के हाइवे पर अब सुबह कोहरे की घनी चादर छाने लगी है. (photo credit: etv bharat)
यूपी के टॉप 10 न्यूनतम तापमान वाले जिले (18 नवंबर 2024, सुबह 6.29 बजे)
सहारनपुर
13°C
लखनऊ
16°C
मुरादाबाद
16°C
रामपुर
16°C
पीलीभीत
16°C
नोएडा
16°C
कानपुर
16°C
फ़तेहपुर
16°C
बरेली
16°C
बदायूं
16°C
लखनऊ का मौसम (Lucknow Weather):राजधानी लखनऊ में शनिवार को मौसम शुष्क बना रहा. सुबह के समय कही कही धुंध व कोहरा छाया रहा. दिन में तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान में शुक्रवार के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी. न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा व धुंध छाई रहेगी. मुख्यतया आसमान साफ रहेगा.
इटावा में भी छाया कोहराः इटावा और आसपास के क्षेत्र में सुबह से ही कोहरे की चादर छाई रही. इससे दृश्यता पर असर पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार चम्बल इलाके के इटावा में आज तड़के से कोहरे की चपेट में आ गया. इसके कारण स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों और कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस कोहरे का असर अगले 24 घंटे से लेकर 5 दिन तक लगातार बना रह सकता है. इसके साथ ही तापमान में भी भारी गिरावट आ सकती है. अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. इटावा में कोहरा और धुंध और बढ़ेगी.
यूपी में कोहरे का कहर तेज. (photo credit: etv bharat)
आगरा में छाया कोहरा: आगरा में सोमवार सुबह कोहरा रहा. वहीं, ठंडी हवाओं ने मौसम में सर्दी बढ़ा दी. मौसम विज्ञानियों ने अनुमान जताया है कि दोपहर में आसमान साफ रहेगा.
ये जिला रहा सबसे ठंडाःरविवार को उत्तर प्रदेश का झॉसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहॉ पर अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही सबसे कम न्यूनतम तापमान बिजनौर जिले में 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
मौसम विज्ञानी क्या बोलेःमौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि सोमवार को पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. मौसम शुष्क बना रहेगा. आने वाले 5 दिनो तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.