आगरा : भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते (एंटी करप्शन) ने गुरुवार रात बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. लिपिक ने बरौली अहीर के विद्यालय की मान्यता के लिए प्रबंधक से एक लाख रुपये की मांग की थी. कई माह से प्रबंधक को कार्यालय के चक्कर लगवा रहा था. एंटी करप्शन टीम ने आरोपी हर्ष शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि ताजनगरी फेस टू निवासी अरविंद कुमार सिंह का बरौली अहीर स्थित केडी पब्लिक स्कूल है. प्रबंधक अरविंद कुमार ने 5 दिन पहले कार्यालय में लिपिक हर्ष शुक्ला के रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. लिपिक हर्ष शुक्ला ने पहले स्कूल की मान्यता के लिए एक लाख रुपये की मांग की थी. बाद में सौदा 50 हजार रुपये में तय हो गया था.
एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि स्कूल प्रबंधक की शिकायत पर बीएसए कार्यालय में तैनात नेहरू नगर निवासी लिपिक हर्ष शुक्ला को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया गया. इसके तहत गुरुवार शाम सात बजे लिपिक हर्ष शुक्ला ने प्रबंधक को बीएसए कार्यालय में मुलाकात के लिए बुलाया. लिपिक हर्ष ने पहले पंचकुइयां चौराहा, फिर दूसरी जगह आने के लिए कहा. इसके बाद अंत में सेंट जोंस चौराहा पर पहुंचने के लिए कहा.
सेंट जोंस चौराहे पर टीम तैनात थी. यहां लिपिक हर्ष शुक्ला अपनी कार से पहुंचा. उसने प्रबंधक से रकम ली तो उसे रकम बैग में रखते ही एंटी करप्शन टीम ने पकड़ लिया. बैग में 50 हजार की रकम मिली है. यहां से एंटी करप्शन टीम अपने साथ ही आरोपी लिपिक हर्ष शुक्ला को एत्मादउद्दौला थाना लेकर पहुंची.
बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. वहीं लिपिक की पत्नी कृतिका ने पति को साजिशन फंसाने का आरोप लगाया है. उसने स्कूल प्रबंधक पर साजिश रचने की बात कही है.
यह भी पढ़ें : झांसी BSA दफ्तर में रिश्वतखोरी, 50 हजार रुपये घूस लेते बाबू गिरफ्तार